ETV Bharat / state

हायर एजुकेशन में खुलेंगे रोजगार के द्वार, कॉलेजों में भरेंगे रिक्त पद, छात्रों को मिलेगी राहत - छात्रों को मिलेगी राहत

राजस्थान में नए कॉलेज खोलने के बावजूद कक्षाएं नियमित नहीं हो पा रही हैं. इसकी वजह प्रोफेसर की कमी मानी जा रही है. उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र यादव के अनुसार जल्द ही 1952 रिक्त पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी.

doors of employment will open in higher education
हायर एजुकेशन में खुलेंगे रोजगार के द्वार
author img

By

Published : May 6, 2023, 10:41 PM IST

हायर एजुकेशन में खुलेंगे रोजगार के द्वार

जयपुर. राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में नए कॉलेज तो खोले गए, लेकिन इन कॉलेजों में शिक्षकों के रिक्त पदों के चलते छात्रों की कक्षाएं नियमित नहीं हो पा रही. हालांकि कुछ कॉलेजों में विद्या संबल योजना के तहत गेस्ट लेक्चरर लगाए गए. वहीं सरकार की ओर से की गई कॉलेज असिस्टेंट प्रोफेसर वैकेंसी की घोषणा के बाद, अब आरपीएससी को 1952 पदों पर भर्ती की अभ्यर्थना भी भेज दी गई है.

प्रोफेसर पदों की गई पदोन्नतिः प्रदेश में उच्च शिक्षा को पटरी पर लाने के लिए लंबित पदोन्नति से लेकर नई भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. बीते दिनों प्रदेश में सालों से प्रोफेसर पद पर लंबित चल रही पदोन्नति की गई. उच्च शिक्षा विभाग ने 1309 एसोसिएट प्रोफेसर्स को प्रोफेसर पद पर पदोन्नत किया. इनमें से अधिकांश वर्ष 2008 में ही प्रोफेसर पद के लिए पात्र बन चुके थे. वहीं अब प्रदेश के 545 कॉलेजों में रिक्त चल रहे पदों पर भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू की गई है. इस संबंध में उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र यादव ने बताया कि 1952 पदों पर भर्ती के लिए आरपीएससी को भेजा जा चुका है. जिसका नोटिफिकेशन जल्द ही जारी कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः Rajasthan coaching institutes bill 2023: स्टेकहोल्डर्स के साथ मीटिंग पर बेरोजगारों ने उठाए सवाल

एजुकेशन सोसाइटी बनाई गईः इसके अलावा जिन कॉलेज में शिक्षकों की कमी है, उन्हें विद्या संबल योजना के तहत भरा जा सकता है. उन्होंने बताया कि हाल ही में जो 1309 पदों पर प्रमोशन हुए हैं, वो लंबे समय से लंबित चल रहे थे. वहीं एजुकेशन सोसाइटी बनाई गई है, उसके तहत बड़ी भर्ती ली जाएगी.

ये पद चल रहे रिक्त :

  1. प्रिंसिपल-292
  2. असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर-2374
  3. फिजिकल टीचर-250
  4. लाइब्रेरियन-248

अगस्त तक 500 व्याख्याताओं की भर्ती की जाएगीः आपको बता दें कि कॉलेज निदेशालय की जुलाई महीने में शुरू होने वाले नए सत्र में कॉलेजों में नए असिस्टेंट प्रोफेसर लगाने की तैयारी है. इसके अलावा कॉलेज सोसाइटी के जरिए अगस्त महीने तक 500 व्याख्याताओं की भी भर्ती की जाएगी. इससे न सिर्फ बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. बल्कि उच्च शिक्षा का स्तर सुधरते हुए कॉलेजों में नियमित कक्षाएं भी लगेंगी.

हायर एजुकेशन में खुलेंगे रोजगार के द्वार

जयपुर. राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में नए कॉलेज तो खोले गए, लेकिन इन कॉलेजों में शिक्षकों के रिक्त पदों के चलते छात्रों की कक्षाएं नियमित नहीं हो पा रही. हालांकि कुछ कॉलेजों में विद्या संबल योजना के तहत गेस्ट लेक्चरर लगाए गए. वहीं सरकार की ओर से की गई कॉलेज असिस्टेंट प्रोफेसर वैकेंसी की घोषणा के बाद, अब आरपीएससी को 1952 पदों पर भर्ती की अभ्यर्थना भी भेज दी गई है.

प्रोफेसर पदों की गई पदोन्नतिः प्रदेश में उच्च शिक्षा को पटरी पर लाने के लिए लंबित पदोन्नति से लेकर नई भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. बीते दिनों प्रदेश में सालों से प्रोफेसर पद पर लंबित चल रही पदोन्नति की गई. उच्च शिक्षा विभाग ने 1309 एसोसिएट प्रोफेसर्स को प्रोफेसर पद पर पदोन्नत किया. इनमें से अधिकांश वर्ष 2008 में ही प्रोफेसर पद के लिए पात्र बन चुके थे. वहीं अब प्रदेश के 545 कॉलेजों में रिक्त चल रहे पदों पर भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू की गई है. इस संबंध में उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र यादव ने बताया कि 1952 पदों पर भर्ती के लिए आरपीएससी को भेजा जा चुका है. जिसका नोटिफिकेशन जल्द ही जारी कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः Rajasthan coaching institutes bill 2023: स्टेकहोल्डर्स के साथ मीटिंग पर बेरोजगारों ने उठाए सवाल

एजुकेशन सोसाइटी बनाई गईः इसके अलावा जिन कॉलेज में शिक्षकों की कमी है, उन्हें विद्या संबल योजना के तहत भरा जा सकता है. उन्होंने बताया कि हाल ही में जो 1309 पदों पर प्रमोशन हुए हैं, वो लंबे समय से लंबित चल रहे थे. वहीं एजुकेशन सोसाइटी बनाई गई है, उसके तहत बड़ी भर्ती ली जाएगी.

ये पद चल रहे रिक्त :

  1. प्रिंसिपल-292
  2. असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर-2374
  3. फिजिकल टीचर-250
  4. लाइब्रेरियन-248

अगस्त तक 500 व्याख्याताओं की भर्ती की जाएगीः आपको बता दें कि कॉलेज निदेशालय की जुलाई महीने में शुरू होने वाले नए सत्र में कॉलेजों में नए असिस्टेंट प्रोफेसर लगाने की तैयारी है. इसके अलावा कॉलेज सोसाइटी के जरिए अगस्त महीने तक 500 व्याख्याताओं की भी भर्ती की जाएगी. इससे न सिर्फ बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. बल्कि उच्च शिक्षा का स्तर सुधरते हुए कॉलेजों में नियमित कक्षाएं भी लगेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.