ETV Bharat / state

जयपुर: फुलेरा में कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर काटे चालान, 5 प्रतिष्ठानों को 72 घंटों के लिए किया सीज - Executive Officer Nagendra Chaudhary

फुलेरा में कोरोना की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है. कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर चालान काटे जा रहे हैं. इसी के साथ गाइडलाइन की पालना न करने पर पांच प्रतिष्ठानों को 72 घंटों के लिए सीज भी किया गया है.

5 प्रतिष्ठानों को किया सीज, फुलेरा में 5 प्रतिष्ठान सीज, कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन, जयपुर न्यूज, फुलेरा न्यूज, फुलेरा में कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन, अधिशासी अधिकारी नगेंद्र चौधरी, अधिकारी नगेंद्र चौधरी कि कार्रवाई, 5 shops seased, 5 shops seased in Phulera, Violation of the covid Guideline, Jaipur News, Phulera News, Covid guideline violation in Phulera, Executive Officer Nagendra Chaudhary, Action of Officer Nagendra Chaudhary
फुलेरा में कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 6:36 PM IST

जयपुर. कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए राजस्थान में जन अनुशासन पखवाड़ा चलाया जा रहा है. इस दौरान जरूरी वस्तुओं से जुड़े प्रतिष्ठान कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए खोलने की अनुमति दी जा रही है. लेकिन गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई भी की जा रही है. फुलेरा कस्बे में कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले पांच दुकानदारों को 72 घंटों के लिए सीज करने का नोटिस चस्पा किया गया है.

फुलेरा में कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन

जयपुर के फुलेरा कस्बे में कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले पांच दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. फुलेरा में नगर पालिका प्रशासन की ओर से कोविड गाइडलाइन की पालना करने को लेकर लगातार समझाइश की जा रही है. इसके बावजूद भी कई जगहों पर गाइडलाइन का उल्लंघन किया जा रहा है. नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नगेंद्र चौधरी और उनकी टीम लगातार कोरोना संक्रमण के बचाव और सावधानियों के बारे में आमजन को जागरूक तो कर ही रहे हैं. इसके साथ ही बार-बार समझाइश के बावजूद भी कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई कर चालान काटे भी काट रही है.

ये भी पढ़ें - SPECIAL : कोरोना संक्रमित हैं ? डर मत पालिये...आप एसिम्टोमेटिक हो सकते हैं, डॉक्टर की इस सलाह पर ध्यान दीजिए

इसी कड़ी में अधिशासी अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए पांच दुकानों को 72 घंटों के लिए सीज करने का नोटिस चस्पा किया. 2,600 रुपए का जुर्माना वसूल भी वसूल किया. वहीं टीम के बाजारों में पहुंचते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया. इस पर अधिशासी अधिकारी नगेंद्र चौधरी का कहना है, नियमों के खिलाफ खुलने वाली दुकानों पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

जयपुर. कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए राजस्थान में जन अनुशासन पखवाड़ा चलाया जा रहा है. इस दौरान जरूरी वस्तुओं से जुड़े प्रतिष्ठान कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए खोलने की अनुमति दी जा रही है. लेकिन गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई भी की जा रही है. फुलेरा कस्बे में कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले पांच दुकानदारों को 72 घंटों के लिए सीज करने का नोटिस चस्पा किया गया है.

फुलेरा में कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन

जयपुर के फुलेरा कस्बे में कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले पांच दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. फुलेरा में नगर पालिका प्रशासन की ओर से कोविड गाइडलाइन की पालना करने को लेकर लगातार समझाइश की जा रही है. इसके बावजूद भी कई जगहों पर गाइडलाइन का उल्लंघन किया जा रहा है. नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नगेंद्र चौधरी और उनकी टीम लगातार कोरोना संक्रमण के बचाव और सावधानियों के बारे में आमजन को जागरूक तो कर ही रहे हैं. इसके साथ ही बार-बार समझाइश के बावजूद भी कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई कर चालान काटे भी काट रही है.

ये भी पढ़ें - SPECIAL : कोरोना संक्रमित हैं ? डर मत पालिये...आप एसिम्टोमेटिक हो सकते हैं, डॉक्टर की इस सलाह पर ध्यान दीजिए

इसी कड़ी में अधिशासी अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए पांच दुकानों को 72 घंटों के लिए सीज करने का नोटिस चस्पा किया. 2,600 रुपए का जुर्माना वसूल भी वसूल किया. वहीं टीम के बाजारों में पहुंचते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया. इस पर अधिशासी अधिकारी नगेंद्र चौधरी का कहना है, नियमों के खिलाफ खुलने वाली दुकानों पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.