जयपुर. डिस्कॉम ने विद्युत चोरी पर प्रभावी अंकुश लगाने पर विद्युत छीजत को न्यूनतम स्तर पर लाने के उद्देश्य से उचित अनुचित वाले 11 केवी फीडर और विद्युत चोरी बाहुल्य क्षेत्रों, राष्ट्रीय राजमार्ग पर संचालित प्रतिष्ठानों को चिन्हित कर मई में सतर्कता शाखा ने सतर्कता जांच के लिए विशेष अभियान चलाया और इसमें काफी संख्या में चोरी पकड़ी गई. मई माह में 1907 मामलों में करीब 5 करोड़ 88 लाख रुपए का जुर्माना निर्धारित किया गया. राशि जमा करवाने के लिए संबंधित उपभोक्ता और उपभोक्ता को नोटिस भी जारी किए गए. निर्धारित समय में जुर्माना राशि जमा नहीं करवाने पर दोषियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही के लिए विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाने की कार्रवाई की जाएगी.
जयपुर डिस्कॉम की ओर से बिजली चोरी की धरपकड़ के लिए संचालित अभियान आगे भी जारी रहेगा. जिसके अंतर्गत दोषी व्यक्तियों के खिलाफ प्रभावी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि ऐसे तो विद्युत विभाग अक्सर विद्युत चोरी पकड़ने के लिए अभियान चलाता है लेकिन गर्मी के सीजन में यह अभियान महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि गर्मी के मौसम में बिजली की खपत ज्यादा होती है और लोग भी विद्युत की चोरी ज्यादा करते हैं.