विराटनगर (जयपुर). विराटनगर के बियावास गांव में घर से लापता व्यक्ति का शव कुएं में पड़ा मिला है. कुएं में सिर व धड़ अलग-अलग हिस्से में मिले हैं. मृतक की पहचान बियावास स्थित टीबावाली ढाणी मामराज के रूप में हुई है. मृतक करीब 10 दिन पहले घर से लापता हो गया था. कुएं में शव मिलने की सूचना पर एएसपी विद्या प्रकाश, डीएसपी संजीव चौधरी समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
ये भी पढ़ेंः Son Killed Father : पिता की हत्या करने वाला आरोपी बेटा गिरफ्तार, 8 दिन से था फरार
10 दिन से लापता था मामराजः मिली जानकारी के मुताबिक मामराज गुर्जर करीब 10 दिन पहले अचानक घर से लापता हो गया था. परिजनों ने पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. बियावास स्कूल के पास बने कुएं से बदबू आने के कारण परिजनों ने कुएं के पास जाकर देखा तो उसमें शव पड़ा हुआ था. उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुएं से शव बाहर निकलवाया. शव की हालत देखकर हर कोई सन्न रह गया. मृतक के शरीर से सिर गायब था. इस पर परिजनों ने हत्याकर शव कुएं में डालने की आशंका जताई है.
पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंपाः इसके बाद पुलिस ने डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया. टीम ने मौके से नमूने एकत्रित किए. सिविल डिफेंस की टीम ने कुएं में धड़ से अलग हुए सिर की तलाश शुरू की. इस दौरान टीम को कुएं में मृतक का सिर भी मिल गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.