जयपुर. प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है. बारिश होने से जहां एक तरफ किसानों के चेहरे खिले है, वहीं दूसरी ओर चाकसू के रावतावाला बांध के हालत कुछ खराब है. यहां भारी बारिश होने से चाकसू का रावतावाला बांध टूट गया है, खेजड़ी बांध, गोलीराव तालाब में लगातार पानी का रिसाव जारी है. लेकिन प्रशासन की सुझ बुझ से हालात अभी नियंत्रण में है. तीन दिन से लगातार प्रशासन के साथ विधायक वेदप्रकाश सोलंकी क्षेत्र में ही डटे हुए है और हालातों का जायजा ले रहे है.
वहीं प्रशासन लोगों के बचाव कार्य में जुटी है. कल सुबह रावतावाला बांध के टूटने से हाईवे पर 2-3 फिट पानी भर गया. इसी के साथ अरिहंत कॉलोनी सहित अन्य इलाके, वार्ड-1 सौलंकी वाली ढाणी में भी पानी से पूरी तरह भर गया. लेकिन आज हालत सामान्य हो गए है.