जयपुर. राजधानी के मालवीय नगर थाने में क्रिसमस का पर्व मनाया गया. जिसमें एसओएस बालग्राम के अनाथ बच्चों के साथ पुलिस कर्मियों ने क्रिसमस सेलिब्रेट किया. इस मौके पर डीसीपी ईस्ट राहुल जैन ने बच्चों को उपहार भी बांटे. जिसको लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया. वही पुलिस उपायुक्त ने सभी बच्चों को थाने की कार्यप्रणाली से भी अवगत करवाया.
इस मौके पर डीसीपी ईस्ट डॉ. राहुल जैन ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया और कहा कि यह मासूम बच्चे ही देश का भविष्य है. बच्चों के बीच मुझे आज बड़ी खुशी हो रही है. बच्चों को उपहार के साथ तिरंगा झंडा भी दिया गया. जब डीसीपो ने बच्चों से पूछा कि इस तिरंगा का क्या करोगे. तो बच्चों ने तिरंगे को दिल से लगा लिया और कहा कि तिरंगा हमारे दिल में बसता है. बच्चों के इस देश प्रेम की भावना को देख डीसीपी अभिभूत हो उठे.
पढ़ें- स्पेशल: बूंदी की बहू शिल्पा जैन कर रहीं बेटियों को मजबूत, सिखा रहीं जूडो-कराटे
वही डीसीपी ने कहा कि हमें भी इन बच्चों की देश प्रेम की भावना से प्रेरणा लेनी चाहिए. उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की. साथ ही मालवीय नगर थाना प्रभारी अरुण पूनिया को बच्चों के इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन के लिए धन्यवाद दिया.
बता दें कि अरुण पुनिया पिछले कई वर्षों से सामाजिक सरोकारों की दिशा में कदम बढ़ाते हुए अनाथ बच्चों की हर संभव मदद करने के लिए एसओएस बालग्राम संस्था से जुड़े हुए हैं. कार्यक्रम में बच्चों को उपहार भी दिए गए. इसके पश्चात बच्चों ने थाना परिसर के पास स्थित स्कूल में लगे मेले में भी एन्जॉय किया.