ETV Bharat / state

Jaipur Beneficiary Festival: लाभार्थियों के जरिये गहलोत ने खेला चुनावी दांव, बोले-आम जनता को दें योजनाओं की जानकारी - Interaction with 2 lakh beneficiaries

राजस्थान की राजधानी जयपुर में लाभार्थी उत्सव में 2 लाख लाभार्थियों के जरिये सीएम अशोक गहलोत ने बड़ा चुनावी दांव खेला है. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान मौजूद लाभार्थियों से अपील की है कि वह आम जनता को सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करें.

Jaipur Beneficiary Festival
लाभार्थियों के जरिये गहलोत ने खेला चुनावी दांव
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 5:48 PM IST

लाभार्थियों के जरिये गहलोत ने खेला चुनावी दांव

जयपुर. प्रदेश में 7 महीने बाद विधानसभा चुनाव होने है. ऐसे में गहलोत सरकार अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं के जरिए दोबारा सत्ता में वापसी की उम्मीद लगा रही है. इन्हीं जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए गहलोत सरकार अब 2 लाख लाभार्थियों का सहारा ले रही है. गुरुवार को राजस्थान दिवस के उपलक्ष में जयपुर में आयोजित लाभार्थी उत्सव में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन्हीं लाभार्थियों से आह्वान किया कि वो सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाए. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार सामाजिक सुरक्षा के प्रति पूरी तरह से संकल्पबद्ध है. प्रदेश के हर नागरिक तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है.

ये भी पढ़ेंः CM on RTH: सीएम की डॉक्टर्स से अपील, दरवाजे खुले हैं बातचीत कर गलफहमी दूर करें

2 लाख लाभार्थियों से संवादः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया. वर्चुअल और नॉन वर्चुअल करीब 2 लाख लाभार्थियों से गहलोत ने संवाद किया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संवाद के दौरान जोधपुर, कोटा, भीलवाड़ा, हनुमानगढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, बाड़मेर के लाभार्थियों से वर्चुअल तो जयपुर के लाभार्थी से नॉन वर्चुअल संवाद कर योजनाओं से मिले लाभ का फीड बैक लिया. लाभार्थियों ने सरकार की योजनाओं से मिले लाभ के बारे में बताया और सरकार धन्यवाद दिया. लाभार्थियों ने चिरंजीवी योजना, अंग्रेजी माध्यम के सरकारी स्कूल, अनुकृति कोचिंग योजना, सेनेटरी पैड योजना, दिव्यांगजन स्कूटी योजना, वृद्धावस्था पेंशन सहित अन्य योजनाओं से मिल रहे लाभ के बारे में अपना अनुभव साझा किया.

ये भी पढ़ेंः CM Gehlot Big Statement: सीएम गहलोत बोले- वीरांगनाओं को सड़क पर लाने वाले कर रहे उनकी बेइज्जती

सीएम ने माना मुझे अंग्रेजी नहीं आतीः संवाद के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा ले रही दो स्टूडेंट्स ने धारा प्रवाह अंग्रेजी में बात की तो सीएम गहलोत काफी खुश हुए. उन्होंने कहा कि आप ने जिस तरह से अंग्रेजी में बात में की वो मुझे समझ में नहीं आई. गहलोत ने कहा हमारे समय में हम ये मानते थे कि अंग्रेजी किस काम में आने वाली नहीं है. हम अंग्रेजी के खिलाफ थे, लेकिन आज वक्त बदल गया है. आज अंतर्राष्ट्रीय भाषा अंग्रेजी है. गरीब बच्चे प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई नहीं कर सकते. इसलिए सरकार ने अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोले हैं. जिस तरह से आप दोनों बच्चों ने अंग्रेजी में सवाल-जवाब किया है, उससे हमारा उद्देश्य काफी हद तक पूरा होता दिख रहा है.

डॉक्टरों की हड़ताल पर खामोशीः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश में चल रही डॉक्टरों की हड़ताल पर खामोश रहे. लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम के बाद जब उनसे हड़ताल को लेकर सवाल किया गया तो वो वह टाल गए. गहलोत ने कहा कि जिन लोगों को लाभ मिला है, उन्होंने अपने विचार व्यक्त किए हैं. जो 2 लाख लोग आज यहां शामिल हुए हैं और जिन्हें लाभ मिला है वह हमारे लिए बहुत बड़ा काम करेंगे. हमारा मकसद है कि राजस्थान के हर परिवार को सुविधा मिले.

लाभार्थियों के जरिये गहलोत ने खेला चुनावी दांव

जयपुर. प्रदेश में 7 महीने बाद विधानसभा चुनाव होने है. ऐसे में गहलोत सरकार अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं के जरिए दोबारा सत्ता में वापसी की उम्मीद लगा रही है. इन्हीं जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए गहलोत सरकार अब 2 लाख लाभार्थियों का सहारा ले रही है. गुरुवार को राजस्थान दिवस के उपलक्ष में जयपुर में आयोजित लाभार्थी उत्सव में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन्हीं लाभार्थियों से आह्वान किया कि वो सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाए. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार सामाजिक सुरक्षा के प्रति पूरी तरह से संकल्पबद्ध है. प्रदेश के हर नागरिक तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है.

ये भी पढ़ेंः CM on RTH: सीएम की डॉक्टर्स से अपील, दरवाजे खुले हैं बातचीत कर गलफहमी दूर करें

2 लाख लाभार्थियों से संवादः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया. वर्चुअल और नॉन वर्चुअल करीब 2 लाख लाभार्थियों से गहलोत ने संवाद किया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संवाद के दौरान जोधपुर, कोटा, भीलवाड़ा, हनुमानगढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, बाड़मेर के लाभार्थियों से वर्चुअल तो जयपुर के लाभार्थी से नॉन वर्चुअल संवाद कर योजनाओं से मिले लाभ का फीड बैक लिया. लाभार्थियों ने सरकार की योजनाओं से मिले लाभ के बारे में बताया और सरकार धन्यवाद दिया. लाभार्थियों ने चिरंजीवी योजना, अंग्रेजी माध्यम के सरकारी स्कूल, अनुकृति कोचिंग योजना, सेनेटरी पैड योजना, दिव्यांगजन स्कूटी योजना, वृद्धावस्था पेंशन सहित अन्य योजनाओं से मिल रहे लाभ के बारे में अपना अनुभव साझा किया.

ये भी पढ़ेंः CM Gehlot Big Statement: सीएम गहलोत बोले- वीरांगनाओं को सड़क पर लाने वाले कर रहे उनकी बेइज्जती

सीएम ने माना मुझे अंग्रेजी नहीं आतीः संवाद के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा ले रही दो स्टूडेंट्स ने धारा प्रवाह अंग्रेजी में बात की तो सीएम गहलोत काफी खुश हुए. उन्होंने कहा कि आप ने जिस तरह से अंग्रेजी में बात में की वो मुझे समझ में नहीं आई. गहलोत ने कहा हमारे समय में हम ये मानते थे कि अंग्रेजी किस काम में आने वाली नहीं है. हम अंग्रेजी के खिलाफ थे, लेकिन आज वक्त बदल गया है. आज अंतर्राष्ट्रीय भाषा अंग्रेजी है. गरीब बच्चे प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई नहीं कर सकते. इसलिए सरकार ने अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोले हैं. जिस तरह से आप दोनों बच्चों ने अंग्रेजी में सवाल-जवाब किया है, उससे हमारा उद्देश्य काफी हद तक पूरा होता दिख रहा है.

डॉक्टरों की हड़ताल पर खामोशीः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश में चल रही डॉक्टरों की हड़ताल पर खामोश रहे. लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम के बाद जब उनसे हड़ताल को लेकर सवाल किया गया तो वो वह टाल गए. गहलोत ने कहा कि जिन लोगों को लाभ मिला है, उन्होंने अपने विचार व्यक्त किए हैं. जो 2 लाख लोग आज यहां शामिल हुए हैं और जिन्हें लाभ मिला है वह हमारे लिए बहुत बड़ा काम करेंगे. हमारा मकसद है कि राजस्थान के हर परिवार को सुविधा मिले.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.