जयपुर. राजधानी जयपुर के जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में दिनदहाड़े मरुधरा ग्रामीण बैंक में डकैती का मामला सामने आया है. गुरुवार को जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके के सायपुरा स्थित मरुधरा ग्रामीण बैंक में दो बदमाशों ने बंदूक और चाकू के बल पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया है. करीब 5.5 लाख रुपये लूटकर बदमाश फरार हो गए. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. बदमाशों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने जगह-जगह पर नाकाबंदी करवाई है.
जयसिंहपुरा खोर थाना अधिकारी सत्यपाल यादव के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि शाहपुरा स्थित राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में दो बदमाशों ने हथियार के बल पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया है. मामले की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले. सीसीटीवी फुटेज में नकाबपोश दो बदमाश वारदात को अंजाम देते हुए नजर आ रहे हैं.
पढ़ें : इंदौर से पेशी पर आए आरोपी को छुड़ा ले गए एक दर्जन लोग, पुलिसकर्मी को किया घायल
बदमाश बैंक के अंदर घुस कर बैंक कर्मचारियों पर बंदूक तान कर वारदात को अंजाम देते हुए नजर आ रहे हैं. एक बदमाश के पास हाथ में चाकू है तो दूसरे बदमाश के हाथ में बंदूक दिखाई दे रही है. बैंक कर्मचारियों को डरा धमका कर अंदर बैठाकर बैंक से करीब 5.5 लाख रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए. बदमाशों ने बंदूक की नोक पर बैंक कर्मचारियों के मोबाइल फोन भी छीन लिया और उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया. दोनों बदमाशों की तलाश की जा रही है. घटना गुरुवार दोपहर करीब 2:00 बजे की बताई जा रही है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल टीमों का गठन किया गया है. पुलिस की टीमें बदमाशों की तलाश कर रही हैं. वहीं, पुलिस की ओर से नाकाबंदी भी करवाई गई है. दोनों बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर जमवारामगढ़ की तरफ निकले हैं. एक बदमाश ने नकाब पहन रखा है तो दूसरे ने हेलमेट लगाया हुआ है. एडिशनल डीसीपी सुमन चौधरी समेत पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल पर पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.