जयपुर. राजस्थान चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन में ब्ल्यू पॉटरी जन कल्याण समिति की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें उल्लेखनीय कार्य करने वाले आठ शिल्पकारों का सम्मान किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उद्योग विभाग के आयुक्त के.के पाठक और विशिष्ट अतिथि के रूप में पदमश्री अर्जुन प्रजापति मौजूद रहे.
जयपुर एमआई रोड स्थित चेंबर भवन में संस्था की तरफ से ब्ल्यू पॉटरी कला की विरासत को संजोय रखने की दिशा में यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया था. जयपुर ब्ल्यू पॉटरी जन कल्याण समिति की ओर से आयोजित इस सम्मान समारोह में शिल्पियों मोहन कुमार शर्मा, भीमसेन कश्यप, मूलचंद पथरिया, त्रिलोकसिंह सिसोदिया, लालाराम प्रजापति, रामसिंह राजावत, रामलाल प्रजापति और विमला देवी का सम्मान किया गया. जिन्हें सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया. वहीं विशिष्ट कला मर्मज्ञ डॉ चंद्रमणि सिंह को कला मर्मज्ञ स्व. सत्यनारायण नाठा स्मृति सम्मान प्रदान किया गया.
यह भी पढ़े: लाहोटी की अमर्यादित टिप्पणी मामला, बीजेपी नेताओं में शुरू हुई पोस्टर जंग
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष गोपाल सैनी ने कहा कि ऐसे सम्मान से जो शिल्प कला लुप्त हो रही है उनको बढ़ावा मिलेगा. जिससे आने वाली पीढ़ी भी अपने हस्त शिल्पकला को पहचान सके. हालांकि उन्होंने सरकारों की शिल्पकला को लेकर चिंता भी जताई है. उनका कहेना है कि भारत सरकार की ओर से योजनाओं का लाभ मिला, लेकिन पिछले तीन वर्षों से राज्य सरकार की ओर से इनकी ओर कोई खास ध्यान नहीं दिया गया. ऐसे में इनको उम्मीद है कि प्रदेश सरकार जल्द कुछ अच्छा निर्णय लेकर शिल्पकारों के हुनर को निखार देगी.