जयपुर. राजधानी जयपुर के करणी विहार थाना इलाके में घर में हुई डकैती की वारदात का खुलासा हो गया है. करणी विहार थाना पुलिस ने डकैती की वारदात में शामिल 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बड़ी रकम के लालच में आरोपियों ने धाबास गांव स्थित एक मकान में डकैती की वारदात की थी. आपसी विवाद के चलते बदला लेने की नीयत से डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया था. डकैती डालने के लिए हथियार समेत सरिए, गैस कटर और पिकअप का उपयोग किया गया था.
ये भी पढ़ेंः Jaipur Crime News: दो वारदातों का खुलासा, जयपुर पुलिस के हत्थे चढ़े लूट और ठगी के 6 आरोपी
कुछ सामान उठाकर ले गए बदमाशः डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा ने बताया कि करणी विहार इलाके के धाबास में 13 मई रात करीब 2:30 बजे यादराम मौर्य के घर में हथियारों से लैस बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. बदमाशों ने घर मे घुसकर और बंधक बनाकर घर में तलाशी ली. तलाशी के दौरान नकदी और कीमती सामान नहीं मिलने पर बदमाश घर में रखा कुछ सामान उठाकर ले गए. वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और तीन दिन में खुलासा कर दिया. पुलिस की माने परिवादी यादराम का अपने परिचित रामदयाल और रामेश्वर राठी से जमीन को लेकर विवाद था. आरोपी रामदयाल और रामेश्वर राठी ने बदला लेने की नीयत से तंत्र विद्या करने वाली अपनी धर्म बहन शीबा बानो से चर्चा की.
ये भी पढ़ेंः आटा व्यापारी के घर में हुई डकैती का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, दिल्ली में बैठकर की थी प्लानिंग...
घर में बड़ी रकम होने का दिया था लालचः इस दौरान शीबा बानो ने यादराम के घर में काफी पैसा छिपा होने की जानकारी दी. ऐसे में आरोपी रामदयाल और रामेश्वर राठी ने अन्य लोगों को पैसा का लालच देकर यादराम के घर में डकैती डालने की साजिश रची. पुलिस के मुताबिक योजना के तहत ये बदमाश घर में घुसे और हथियारों के बल पर यादराम के घर में मौजूद लोगों को बंधक बनाकर तलाशी ली. घर में कुछ नहीं मिलने पर वहां रखा कुछ सामान उठाकर ले गए. पुलिस ने इस वारदात में शामिल 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल फरार बदमाशों की तलाश में जुटी है.