अजमेर. जैन साध्वी उमराव कंवर महाराज के सन्थारा के चलते 52 वें दिवस पर आज उनका देवलोक गमन हो गया. इस अवसर पर साध्वी उमराव कंवर महाराज का स्वाध्याय भवन से अंतिम यात्रा बैकुण्डी निकाली गई. जैन साध्वी के अंतिम दर्शनों के लिए विजयनगर में उनके समर्थकों का जैनसैलाब उमड़ पड़ा.
श्री श्वेतांबर स्थानकवासी जैन श्रावक संघ की ओर से बुधवार को साध्वी उमराव कंवर की अंतिम यात्रा बैकुण्डी स्वाध्याय भवन से निकाली गई. इस अवसर पर जन सैलाब उमड़ा पड़ा. चारों और जैन धर्म की जय जय कार के नारे लगाते हुए हजारो की संख्या में लोग बैकुण्डी में शामिल हुए.
बैकुण्डी बापू बाजार, महावीर बाजार, पीपली चौराहे होते हुए पीकेवी होस्पीटल पहुंची. जहां साध्वी उमराव कंवर के सांसारिक परिजन लुणावत परिवार ने मुखाग्नि अग्नि दी. लुणावत परिवार, साध्वी उमराव कंवर के सांसारिक परिजन, श्री श्वेतांबर स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, प्राज्ञ युवा मंडल, प्राज्ञ महिला मंडल, प्राज्ञ किशोर मंडल, जैन सोश्यल ग्रुप और श्री नाकोड़ा पाशर्वनाथ भैरव मंदिर ट्रस्ट सहित अन्य समाज सेवी संस्थाओं के पदाधिकारी सदस्य सहितहजारों की संख्या में लोग बैकुण्डी में शामिल हुए.
बता दें कि जैन साध्वी 52 दिन से संथारा पर थीं. वे केवल जल पर ही आश्रित थीं.