शाहपुरा (जयपुर). कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए सेवाएं दे रहे कोरोना वॉरियर्स की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संसाधनों का अभाव है. ऐसे में शाहपुरा निवासी आईपीएस संजय सैन ने पुलिस और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए बड़ी संख्या में मास्क, पीपीई किट और हैलमेट शाहपुरा डीएसपी कार्यालय भिजवाए, ताकि क्षेत्र में कार्यरत कोरोना वॉरियर्स को पीपीई किट और मास्क की कमी से नहीं जूझना न पड़े.
जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी को रोकने के लिए शाहपुरा क्षेत्र में पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी और अन्य कोरोना वॉरियर्स अपनी जान जोखिम में डालकर अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से कर रहे है. अरुणाचल प्रदेश में तैनात शाहपुरा निवासी आईपीएस संजय सैन ने डीएसपी कार्यालय में पुलिस, स्वास्थ्यकर्मियों के लिए 15,000 मास्क, 120 पीपीई किट और 120 हैलमेट भिजवाएं और शाहपुरा पुलिस उपाधीक्षक नेहा अग्रवाल को सौंपे.
पढ़ेंः जयपुर में असहायों पर छाया भोजन का संकट, दो जून की रोटी के लिए करना पड़ रहा संघर्ष
आईपीएस संजय सैन का कहना है कि इस महामारी में जान हथेली पर रखकर सेवा दे रहे इन कोरोना वॉरियर्स की सुरक्षा के लिए ध्यान रखना हमारा दायित्व है. वहीं पुलिस उपाधीक्षक नेहा अग्रवाल का कहना है कि आईपीएस संजय सैन द्वारा उपलब्ध करवाए गए सुरक्षा सामग्री से कोरोना वॉरियर्स को ड्यूटी करने में मदद मिलेगी. आईपीएस की यह मदद सराहनीय है, जो सैकड़ो किलोमीटर दूर बैठकर भी अपने क्षेत्र के लिए इतना कुछ कर रहे है.