जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने शुक्रवार को कोटा वासियों को 21 विकास कार्यों की सौगात दी. कोटा के कार्यक्रम से सीएम अशोक गहलोत और यूडीएच मंत्री जयपुर से वर्चुअल जुड़ें. वहीं, सिटी पार्क का लोकार्पण समारोह शाम 5 बजे मध्यम मार्ग स्थित पार्क के एंट्रेस प्लाजा पर आयोजित किया जाएगा.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर के मानसरोवर में सिटी पार्क का आज लोकार्पण करेंगे. समारोह की अध्यक्षता यूडीएच मंत्री शांति कुमार धारीवाल करेंगे. सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे. मुख्य सचिव उषा शर्मा, पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर, नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे.
अरावली मार्ग से वीटी रोड के बीच यातायात बंद- कार्यक्रम के कारण शुक्रवार सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक मध्यम मार्ग पर अरावली मार्ग से वीटी रोड के बीच आमजन के लिए यातायात बंद रहेगा. वाहन चालक गंतव्य तक पहुंचने के लिए मध्यम मार्ग के स्थान पर न्यू सांगानेर रोड या फिर शिप्रा पथ के वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर सकेंगे.
यह है प्रमुख आकर्षण- इस परियोजना के प्रथम चरण का काम पूरा कर लिया गया है. प्रथम चरण में मध्यम मार्ग पर निर्मित भव्य एंट्री प्लाजा का गुम्बदनुमा स्टील स्ट्रक्चर, आकर्षक फाउंटेन और राजस्थान का सबसे ऊंचा (213 फीट) राष्ट्रीय ध्वज, इसके पास करीब 2 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में मनोरम लोअर लेक इस पार्क की प्रमुख विशेषता है. पार्क में 20 फीट चौड़ा और 3.5 किमी लम्बा जॉगिंग ट्रेक बनाया गया है. जिस पर भ्रमण करते हुए लोग आकर्षक लाइटिंग और म्यूजिक का आनंद ले सकेंगे. 22 अक्टूबर से प्रतिदिन सुबह 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक आमजन के लिए खुला रहेगा.
पार्क में है विशिष्ट कलाकृतियों का अनूठा संसार- प्रथम चरण में ही पत्थर और मेटल से बनी 17 विशिष्ट कलाकृतियां (स्कल्पचर्स), टॉयलेट ब्लॉक, 2 पार्किंग एरिया, ऑक्सी हब, रॉक फाउंटेन, बैठने के लिए आकर्षक बैंचें और आरओ वाटर पेयजल स्टेशन के काम किए गए हैं. प्रथम चरण के कार्यों के लिए 61.31 करोड़ के कुल 34 कार्यादेश जारी किए गए. अब तक 54.99 करोड़ की राशि से इन सभी कार्यों को पूरा किया गया है.
मिलेगी स्वच्छ आबोहवा- करीब 52 एकड़ भूमि पर विकसित इस पार्क के बनने से मानसरोवर और इसके आस-पास की कॉलोनियों में बसे लाखों लोगों को स्वच्छ आबोहवा मिलेगी. यहां 32 विभिन्न प्रजातियों के 25 हजार फूलदार और फलदार पौधे, लगभग 40 हजार फुलवारी (Shrubs) लगाए गए हैं. जापानी मियावाकी पद्धति से पौधारोपण किया गया है.
दूसरे चरण में मिलेगा फाउंटेन स्क्वायर और फूड कोर्ट- सिटी पार्क के दूसरे चरण में फाउंटेन स्क्वायर, वीटी रोड, अरावली मार्ग-न्यू सांगानेर रोड पर एंट्री प्लाजा, बॉटेनिकल गार्डन, एक्सपोजिशन ग्राउंड, जयपुर चौपाटी की तर्ज पर फूड कोर्ट का निर्माण और 2500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अपर लेक के कार्य निर्माणाधीन हैं. काम पूरा होने पर 58.54 करोड़ खर्च होना संभावित है.
2967 आवासों का भी लोकार्पण- आवासन आयुक्त ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री राज्य के 11 विभिन्न शहरों की 15 आवासीय योजनाओं में निर्मित 2967 आवासों का लोकार्पण करेंगे. मंडल की ओर से आवंटियों को इन आवासों का कब्जा पत्र दिया जाएगा. बजट घोषणा 2021-22 के क्रम में इन आवासों का निर्माण समय से पूरा किया गया है. ये आवास वाटिका और महला आवासीय योजना (जयपुर), महात्मा गांधी सम्बल आवासीय योजना फेज-1 और फेज-2 बड़ली (जोधपुर) के साथ ही नसीराबाद, किशनगढ़, निवाई, आबू रोड, उदयपुर, भीलवाड़ा, शाहपुरा, भिंडर और बांसवाड़ा जैसे छोटे शहरों की योजनाओं में बनाए गए हैं. इनमें ज्यादातर मकान ईडब्ल्यूएस और 4 एलआईजी श्रेणी के हैं. इससे जरूरतमंद वर्ग के लोगों के घर का सपना साकार हो सकेगा.
पढ़ें- दीपावली से पहले मिलेगी नई सौगात, गहलोत 21 अक्टूबर को करेंगे सिटी पार्क का लोकार्पण
करीब 700 करोड़ की 21 योजनाओं का लोकार्पण- सिटी मॉल फ्लाईओवर, सरोवर टॉकीज आर्य समाज रोड पार्किंग, गुमानपुरा पार्किंग, सुभाष लाइब्रेरी का नवीनीकरण, अदालत चौराहा, विवेकानंद चौराहे पर हेरिटेज स्ट्रीट, अंटाघर चौराहे पर अंडरपास, महात्मा गांधी जवाहरलाल नेहरू सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्तियां, राजकीय महाविद्यालय कोटा का नवीनीकरण, इंदिरा गांधी फ्लाईओवर, गोबरिया बावड़ी अंडरपास, महाराव भीमसिंह चिकित्सालय में नवीन ओपीडी ब्लॉक, जेके लोन अस्पताल में नवीन ओपीडी ब्लॉक और आईपीडी ब्लॉक, आनंदपुरा फ्लाईओवर, घोड़े वाले बाबा चौराहा, ग्रेड सेपरेटर कोटड़ी रोड, महाराणा प्रताप फ्लाईओवर, एरोड्रोम चौराहे पर अंडरपास गोबरिया बावड़ी नेहरू पार्क तक रोड का नवीनीकरण, एसटीपी बालिता (30 एमएलडी).
जयपुर में 8 किलोमीटर क्षेत्र में 5 बड़े पार्क- सेंट्रल पार्क, जवाहर सर्किल, चिल्ड्रन पार्क, वुडलैंड पार्क के बाद अब सिटी पार्क की सौगात मिल रही है. 52 एकड़ में बने इस पार्क में 3.5 किलोमीटर का ट्रैक होगा. यहां करीब 40 हजार पेड़-पौधे लगे हुए हैं. वहीं 1500 की पार्किंग होगी.