जयपुर. करधनी थाना इलाके में लुटेरों ने गैस कटर से एटीएम मशीन को काटकर लूटने का प्रयास किया. लेकिन वे कैश बॉक्स को नहीं काट सके, जिसके चलते एटीएम में रखे करीब 10 लाख रुपए लूटने से बच गए. यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
वहीं लोगों को सूचना पर पुलिस पहुंची. उसके बाद वह सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश में जुट गई. हालांकि सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि लुटेरों किस तरह से पूरी वारदात को अंजाम देने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं. लेकिन कामयाब नहीं हो पा रहे हैं.
पुलिस ने बताया कि खोराबिसल गांव में एचडीएफसी बैंक का एटीएम लगा हुआ है. जहां पर शनिवार देर रात लुटेरों ने पहले गैस कटर से सटर को काटा और फिर अंदर घुस गए. उसके बाद सीसीटीवी कैमरे पर टेप लगा दी. फिर एटीएम को काटने का प्रयास किए लेकिन विफल रहे.
वहीं जांच में सामने आया कि एटीएम में सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं था. एटीएम काटने की बढ़ती वारदातों से अंदाजा लगाना आसान है कि इन दिनों लुटेरों का सबसे आसान निशाना एटीएम बनते जा रहे हैं, जिसको वो आसानी से काटने में कभी सफल हो जाते हैं तो कभी विफल. हालांकि बाद में पुलिस सीसीटीवी के आधार पर तलाश में जुट गई है. मामले में भी यही है कि पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है और बदमाशों का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है.