ETV Bharat / state

जयपुरः चाकसू की सड़कों पर बेलगाम दौड़ रहे हैं अवैध बजरी परिवहन करते ट्रैक्टर, नहीं हो रही कार्रवाई

जयपुर के चाकसू की ग्रामीण सड़कों पर अवैध बजरी परिवहन से जुड़े ये ट्रैक्टर ट्रॉली तेज रफ्तार में बेलगाम दौड़ रहे हैं. लेकिन इनके खिलाफ किसी भी तरह की कार्यवाई नहीं की जा रही है. जिसके लेकर शनिवार को नाराज ग्रामिणों ने तेज रफ्तार वाहनों और बजरी माफियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

author img

By

Published : Sep 12, 2020, 7:33 PM IST

jaipur news  rajasthan news
चाकसू में ग्रामीणों ने अवैध बजरी परिवहन करते ट्रैक्टरों के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

चाकसू (जयपुर). चाकसू क्षेत्र की ग्रामीण सड़कों पर बजरी के ट्रैक्टर-ट्रॉलियां तेज रफ्तार में बेलगाम दौड़ रहे हैं. जिससे यहां रहने वाले लोगों को हमेशा खतरा बना रहता है. बजरी से भरे इन ट्रैक्टरों की रफ्तार तेज होने के चलते यहां आए दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं. इसके बावजूद इनके खिलाफ किसी भी तरह की कार्यवाई नहीं की जा रही है.

चाकसू में ग्रामीणों ने अवैध बजरी परिवहन करते ट्रैक्टरों के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

ग्रामीणों ने बताया कि, अवैध बजरी परिवहन से जुड़े ये ट्रैक्टर ट्रॉली पुलिस से बचने के फेर में ग्रामीण सड़कों से गुजरते हैं. शनिवार सुबह भी विनोदीलालपुरा गांव में ग्रामिणों ने एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली और चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है. हाल ही में गांव विनोदीलालपुरा में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई थी. जबकि दो दिन पहले दुबे का बाढ़ बागपुरा गांव में भी तेज रफ्तार बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने आगे चल रही बाइक पर बैठे चार लोगों को टक्कर मार दी थी. जिससे एक बालिका का पैर फ्रैक्चर हो गया था. जबकि पिता, पुत्र और बहन घायल हो गए थे. वहीं, शनिवार सुबह विनोदीलालपुरा गांव के पास बड़ा हादसा होने से टल गया. जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई और तेज रफ्तार वाहनों और बजरी माफियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कुछ समय के लिए सड़क पर जाम भी स्थिति भी बनी गई.

ये भी पढ़ेंः BJP का चाकसू नगरपालिका कार्यालय के बाहर प्रदर्शन, प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप

वहीं, चाकसू पुलिस के मौके पर पहुंचने पर ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को भी खरी खोटी सुनाई और बजरी माफियों और तेज रफ्तार वाहनों पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए मौके पर ही इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की. बाद में गांव के कुछ प्रबुद्धजनों और पुलिस वार्ता से मामला शांत हुआ.

चाकसू (जयपुर). चाकसू क्षेत्र की ग्रामीण सड़कों पर बजरी के ट्रैक्टर-ट्रॉलियां तेज रफ्तार में बेलगाम दौड़ रहे हैं. जिससे यहां रहने वाले लोगों को हमेशा खतरा बना रहता है. बजरी से भरे इन ट्रैक्टरों की रफ्तार तेज होने के चलते यहां आए दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं. इसके बावजूद इनके खिलाफ किसी भी तरह की कार्यवाई नहीं की जा रही है.

चाकसू में ग्रामीणों ने अवैध बजरी परिवहन करते ट्रैक्टरों के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

ग्रामीणों ने बताया कि, अवैध बजरी परिवहन से जुड़े ये ट्रैक्टर ट्रॉली पुलिस से बचने के फेर में ग्रामीण सड़कों से गुजरते हैं. शनिवार सुबह भी विनोदीलालपुरा गांव में ग्रामिणों ने एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली और चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है. हाल ही में गांव विनोदीलालपुरा में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई थी. जबकि दो दिन पहले दुबे का बाढ़ बागपुरा गांव में भी तेज रफ्तार बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने आगे चल रही बाइक पर बैठे चार लोगों को टक्कर मार दी थी. जिससे एक बालिका का पैर फ्रैक्चर हो गया था. जबकि पिता, पुत्र और बहन घायल हो गए थे. वहीं, शनिवार सुबह विनोदीलालपुरा गांव के पास बड़ा हादसा होने से टल गया. जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई और तेज रफ्तार वाहनों और बजरी माफियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कुछ समय के लिए सड़क पर जाम भी स्थिति भी बनी गई.

ये भी पढ़ेंः BJP का चाकसू नगरपालिका कार्यालय के बाहर प्रदर्शन, प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप

वहीं, चाकसू पुलिस के मौके पर पहुंचने पर ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को भी खरी खोटी सुनाई और बजरी माफियों और तेज रफ्तार वाहनों पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए मौके पर ही इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की. बाद में गांव के कुछ प्रबुद्धजनों और पुलिस वार्ता से मामला शांत हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.