बस्सी (जयपुर). राजधानी में शुक्रवार को हुई मूसलाधार बारिश आफत बनकर आई. जयपुर शहर सहित आसपास के इलाके जलमग्न हो गया. वहीं बस्सी का हिंगोनिया बांध में तेज पानी की आवक होने से टूट गया.
शुक्रवार जयपुर सहित जिले के आसपास के इलाकों में भारी बारिश के बाद पानी की आवक से लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा. इस बीच हिंगोनिया बांध के टूटने की सूचना पर प्रशासन अलर्ट हो गया. बांध टूटने के बाद बस्सी एसीपी सुरेश सांखला और कानोता थाना प्रभारी नरेन्द्र खीचड़ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. बांध टूटने के बाद खेतों में पानी घुस गया.
पढ़ेंः जयपुर का ड्रेनेज सिस्टम कभी था मिसाल, आज पूरी तरह फेल
मूसलाधार बारिश के बाद कानोता बांध में बही बोलेरो
वहीं जयपुर में भारी बारिश के बीच शुक्रवार को बस्सी के कानोता बांध में बोलेरो गाड़ी के बह जाने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं, इस घटना में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल, घायलों का जयपुर के एक अस्पताल में इलाज जारी है.