जयपुर. झुंझुनू के मंडावा और नागौर के खींवसर में उप चुनाव होने वाला है. ऐसे में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने जिलों में लगे आचार संहिता के बावजूद पंचायतों के पुर्नगठन होने का आरोप लगाया है. बेनिवाल का कहना है कि आचार संहिता लगने के बावजूद नागौर और झुंझुनू में पंचायत पुनर्गठन का काम चल रहा है.
बेनीवाल ने इस सिलसिले में चुनाव आयोग और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को पत्र भी लिखा है. बेनीवाल का आरोप है कि उप चुनाव की आचार संहिता के चलते झुंझुनू और नागौर में सभी प्रकार की पोस्टिंग, ट्रांसफर और विकास कार्यों के साथ ही नई घोषणाओं पर रोक लगी हुई है. लेकिन स्थानीय अधिकारियों के जरिए उन्हें सूचना मिली है कि यहां पंचायत पुनर्गठन का काम यथावत जारी है.
पढे़ं- कश्मीर के हालातों को लेकर देश को संबोधित करें PM मोदी : गहलोत
बेनीवाल के अनुसार पंचायत पुनर्गठन का काम भी लाभ की परिधि में आता है. इसमें विभाग स्थानीय डेलिगेशन को बुलाकर यह दबाव बना सकता है कि वह व्यक्ति विशेष पार्टी विशेष को वोट दें. ऐसे में बेनीवाल ने इन दोनों ही जिलों में पंचायतों के पुनर्गठन का काम आचार संहिता हटने के बाद ही करवाने की मांग की है.