जयपुर. हत्या, लूट, डकैती जैसे संगीन वारदातों को अंजाम देकर वारदातों की सजा भुगत रहे कैदियों ने समाज के लिए एक नई मिसाल पेश की है. पूरा विश्व कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है और कोरोना वायरस से लड़ने में विभिन्न प्रोफेशन से जुड़े हुए लोग दिन-रात डटे हुए हैं. कोरोना वायरस को हराने के लिए जब पूरा देश एकजुट होकर लड़ रहा है. तो ऐसे में कैदियों ने भी इस लड़ाई में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए और समाज को कुछ अच्छा देने की पहल करते हुए जेल में हैंड सैनिटाइजर बनाने का महत्वपूर्ण काम शुरू किया है.
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सांगानेर स्थित खुली जेल में कैदियों के द्वारा किस प्रकार से हैंड सैनिटाइजर तैयार किया जा रहा है, इसे देखने और हैंड सैनिटाइजर बनाने की पूरी प्रक्रिया को जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम खुली जेल पहुंची.
यह भी पढ़ें- Trail Successful: कोरोना के खिलाफ जंग में उतरे Robot, SMS अस्पताल में मरीजों को पहुंचा रहे दवाइयां और भोजन
प्रतिदिन 5 हजार लीटर सैनिटाइजर होगा तैयार
डीआईजी जेल विकास कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि सांगानेर खुली जेल में कैदियों द्वारा तैयार किया जा रहा हैंड सैनिटाइजर कोरोना वॉरियर्स और आमजन तक पहुंचाया जाएगा. विकास कुमार ने बताया कि कैदियों द्वारा तैयार किया जा रहा हैंड सैनिटाइजर जयपुर सेंट्रल जेल शॉप 'आशाएं' में उपलब्ध रहेगा. जहां से कोई भी व्यक्ति हैंड सैनिटाइजर को सरकार द्वारा जारी की गई कीमत पर खरीद सकेगा. सांगानेर खुली जेल में प्रतिदिन 5 हजार लीटर हैंड सैनिटाइजर का उत्पादन किया जाएगा. जो 100ml से लेकर 500ml तक की बोतल में बाजार में उपलब्ध रहेगा. डीआईजी जेल विकास कुमार ने बताया कि सांगानेर खुली जेल में फैक्ट्री का संचालन करने के पीछे तीन मुख्य उद्देश्य है.
- कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने और बाजार में हैंड सैनिटाइजर की आपूर्ति को लगातार बनाए रखना.
- कैदियों को समाज की मुख्यधारा में पुन: विस्थापित करते हुए आजीविका का साधन मुहैया कराना.
- इसके माध्यम से वर्तमान में 70 लोगों को रोजगार दिया जा रहा है.
कोरोना से लड़ाई में दे रहे योगदान
बंदी समाज का एक ऐसा तबका होता है, जो समाज से परे होता है. कोरोना वायरस से जब पूरा देश जूझ रहा है और सभी लोग कंधे से कंधा मिलाकर उससे लड़ रहे हैं. तो ऐसे में बंदियों ने भी इस लड़ाई में अपना योगदान देने की इच्छा जाहिर की. सांगानेर खुली जेल के बंदी समाज में अपनी भागीदारी निभा सकें और बंदियों में एक सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह हो सके, उसे ध्यान में रखते हुए खुली जेल में हैंड सैनिटाइजर की फैक्ट्री का संचालन किया गया.
वर्टिकास हरबोटेक प्राइवेट लिमिटेड कर रहा सहयोग
सांगानेर खुली जेल में वर्टिकास हरबोटेक प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर तारा प्रकाश तिवारी ने बताया कि उन्होंने राजस्थान जेल प्रशासन के साथ मिलकर इंडियाना एग्री बायोटेक नामक कंपनी के सहयोग से हैंड सैनिटाइजर बनाने का काम शुरू किया है. सांगानेर खुली जेल में केमिस्ट द्वारा हैंड सैनिटाइजर को बनाने का फॉर्मूलेशन तैयार किया जाता है. फॉर्मूलेशन तैयार होने के बाद कैदियों के माध्यम से उसे विभिन्न साइज की बोतल में भरा जाता है और लेबलिंग और पैकेजिंग का काम किया जाता है.
यह भी पढ़ें- भीलवाड़ा में फिर बढ़ा आंकड़ा, कुल 24 कोरोना पॉजिटिव की हुई पुष्टि
बढ़ती डिमांड ने पूरा करने का है लक्ष्य
डीआईजी जेल विकास कुमार ने बताया कि वर्तमान में 5 हजार लीटर हैंड सैनिटाइजर का उत्पादन किया जा रहा है और हैंड सैनिटाइजर की बाजार में बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए उत्पादन की क्षमता को बढ़ाने का विचार किया जा रहा है. जेल प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस को हराने में अग्रिम पंक्ति में जुटे लोगों को हैंड सैनिटाइजर की कमी से न जूझना पड़े, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. इसके साथ ही आमजन को भी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के उद्देश्य के साथ खुली जेल में हैंड सैनिटाइजर का उत्पादन किया जा रहा है.