जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र बुधवार को राजभवन में इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, राजस्थान शाखा के अध्यक्ष के तौर पर समीक्षा की. इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि आपदा के समय ही नहीं बल्कि सामान्य परिस्थितियों में भी सेवा एवं सहायता गतिविधियों के प्रभावी संचालन के लिए रेडक्रॉस सोसायटी को तैयार करना होगा. उन्होंने इसके लिए रेडक्रॉस सोसायटी को जमीनी स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक और अधिक गतिशील बनाने का आह्वान किया है.
राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी को राष्ट्रीय अभियानों में भी अपनी प्रभावी भूमिका निभानी चाहिए. देश को टीबी मुक्त बनाने के लिए टीबी मुक्त भारत मिशन चलाया जा रहा है जिसको सफल बनाने के लिए रेडक्रॉस सोसायटी को सक्रियता से इसके साथ जुड़ना चाहिए. राज्यपाल ने बारां, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, झालावाड़, राजसमंद, टोंक, सिरोही और दौसा जिला कलक्टरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया. उन्होंने निर्देश दिए कि एक माह के अंदर निर्धारित प्रक्रिया पूरी करते हुए रेडक्रॉस सोसायटी को अधिकाधिक सक्रिय करें. उन्होंने रेडक्रॉस सोसायटी की प्रदेश इकाई के लिए भी जिला कलेक्टरों को मार्च माह तक निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कर कार्यकारिणी गठन करने के निर्देश दिए.
राजभवन की पहल
राज्यपाल मिश्र ने कहा कि राजभवन की पहल पर हाल ही में रेडक्रॉस सोसायटी की जिला इकाइयों का पुनर्गठन हुआ है और इसकी शाखाओं में भी विस्तार किया गया है जो सराहनीय है. उन्होंने कहा कि थैलीसीमिया, कैंसर, एनीमिया जैसी गंभीर बीमारियों के उपचार और इनसे बचाव के लिए जन जागरूकता बढ़ाने का कार्य भी रेडक्रॉस के स्तर पर किया जाना चाहिए. राज्यपाल ने संगठन के सदस्यता अभियान को भी रफ्तार देने के निर्देश दिए.
राज्यपाल मिश्र ने ‘एग्जाम वॉरियर्स‘ का लोकार्पण किया
राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लिखी गई पुस्तक ‘एग्जाम वॉरियर्स‘ के हिंदी और अंग्रेजी संस्करण का राजभवन में लोकार्पण किया. राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (एनबीटी) की ओर से इस पुस्तक का पूरे देश में प्रयोग सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न भाषाओं में अनुवाद भी किया गया है. लोकार्पण के बाद कलराज मिश्र ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए ही नहीं यह शिक्षकों और अभिभावकों के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण पुस्तक है. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने मूलतः परीक्षा के दौरान बच्चों में होने वाले तनाव के संदर्भ में इस पुस्तक को लिखा है. पुस्तक में जीवन प्रबन्धन पर भी विशिष्ट जानकारियां दी गईं हैं.