जयपुर. अति पिछड़ा वर्ग की प्रक्रियाधीन रिक्तियों में आरक्षण देने को लेकर मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने सचिवालय में अहम बैठक की है. सीएस की अध्यक्षता में यह बैठक सचिवालय में आयोजित की गई है. जिसमें वर्तमान में जिन भर्तियों के लिए परीक्षा आयोजित हो चुकी है अथवा परीक्षा परिणाम जारी किया जा चुका है, लेकिन नियुक्ति दिया जाना शेष है. उन भर्तियों में अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 1558 अतिरिक्त छाया पद सृजित करने का निर्णय लिया गया. इन पदों में पिछड़े वर्ग को पांच प्रतिशत आरक्षण दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं.
दरअसल, राजस्थान में 39000 पदों पर सरकारी भर्ती निकली गई थी, जिसमें गुर्जर सहित पांच जातियों को एक फीसदी आरक्षण का लाभ दिया जा चुका है. अब शेष बचे चार फीसदी आरक्षण का लाभ देने के राज्य सरकार इसके लिए 1558 छाया पड़ सृजित करेगी. इसके अलावा पिछले दिनों जो भर्ती की विज्ञप्ति जारी हुई है. उन सभी भर्तियों की विज्ञप्ति पुनः संशोधित रूप में 1 जुलाई से पहले जारी की जाएगी. संशोधित विज्ञप्ति में 5 फीसदी एमबीसी और 10 फीसदी ईबीसी के तहत आरक्षण का लाभ अभ्यर्थियों को दिया जाएगा. हालांकि जिन भी अभ्यर्थियों ने पूर्व में भर्तियों के लिए आवेदन कर दिया है. उन्हें फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी. इसके लिए एमबीसी और एबीसी के आवेदकों को प्रमाण पत्र देना देना होगा.
वहीं एमबीसी आरक्षण को लेकर प्रदेश में इस समय करीब पैसे सजार भर्तियों पर अड़चन चल रही है. इन अड़चनों को खत्म करने के लिए मुकेश डीबी गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई. बता दें कि इससे पूर्व गुर्जर समाज ने सीएम गहलोत से पूर्व में हो चुकी भर्तियों में गुर्जर समाज के 5 जातियों को विशेष पिछड़ा वर्ग के तहत छाया पद सृजित कर आरक्षण देने की मांग की थी. हालांकि जिस तरीके से आज बैठक में तय हुआ है कि 23000 भर्तियों के लिए जो विज्ञप्ति जारी हुई है, उस विज्ञप्ति को पुनः संशोधित विज्ञप्ति के रूप में जारी किया जाए. उससे ऐसा लगता है कि जिन प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर तारीख तय की जा चुकी है. उन्हें स्थगित किया जा सकता है.
बैठक में आकलन किया गया है कि करीब 1558 छाया पद सृजित करके फिर से विज्ञप्ति जारी की जाएगी , 39 हजार पदों में 4 फीसदी के हिसाब से ये पद सृजित किये जाएंगे. इन सभी से करीब 65000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया होगी. हालांकि सरकार ने आरपीएससी को टाइम डाउन करते हुए इन भर्तियों की रीत विज्ञप्ति निकालने की आदेश जारी किए हैं, लेकिन अभ्यर्थियों को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है.
सचिवालय में बैठक के दौरान कार्मिक विभाग के प्रमुख शासन सचिव रोली सिंह ने प्रक्रियाधीन भर्तियों की सूची सभी के समक्ष रखी. इस पर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग रोहित कुमार सिंह मुख्य सचिव शिक्षा आर वेंकटेशरन, राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव केके शर्मा विशिष्ट सचिव विद सुधीर कुमार शर्मा महिला बाल विकास सचिव गायत्री राठौड़ राजस्थान लोक सेवा आयोग सचिव मुकुट बिहारी सहित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.