जयपुर. राजस्थान में नगालैंड से गांजा लाकर तस्करी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस मुख्यालय की सीआईडी सीबी ने झुंझुनूं में मुख्य आरोपी सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 31.5 किलो गांजा बरामद किया गया है. इनमें से दो आरोपी स्लीपर कोच में नशे की खेप ला रहे थे. इसके साथ ही इनसे गांजा मंगवाने वाले मुख्य आरोपी को भी सीआईडी सीबी ने दबोच लिया है.
एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन के अनुसार, क्राइम ब्रांच के हेड कांस्टेबल शंकर दयाल शर्मा व कमल सिंह और झुंझुनूं के शशिकांत को जानकारी मिली कि नगालैंड से गांजा तस्करी कर कुछ युवक प्रदेश में सप्लाई करते हैं. इस पर सीआईडी सीबी के एएसपी आशा राम चौधरी के सुपरविजन में पुलिस निरीक्षक राम सिंह नाथावत के नेतृत्व में सूचना को विकसित किया और झुंझुनूं जिले के पचेरी कलां थाना पुलिस को सूचना देकर सिंघाना-नारनौल रोड पर नाकाबंदी कार्रवाई.
पढ़ें: धौलपुर पुलिस ने दो गांजा तस्करों को 189 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
नाकाबंदी के दौरान हरियाणा की तरफ से आ रही पंजाब नंबर की प्राइवेट स्लीपर बस को रुकवाया, तो बस में बैठे दो युवक पुलिस को देखकर घबरा गए. उनके पास दो बैग थे. पुलिस ने दोनों को बस से उतारकर तलाशी ली, तो दोनों बैग में प्लास्टिक के 25 पैकेट्स में 31.5 किलो गांजा मिला. उन्होंने पूछताछ में अपना नाम सूरजगढ़ निवासी अनिल सिंह और लोटिया निवासी दीपक मेघवाल बताया. इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया गया.
पढ़ें: बारां के अंता में दो नशा तस्कर गिरफ्तार...7 किलो गांजा बरामद
रुपए का लालच देकर तस्करी करवाता मुख्य आरोपी: पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि वे नगालैंड के दीमापुर में नंदकिशोर नाम के व्यक्ति से लोटिया निवासी कपिल मेघवाल के लिए नशे की यह खेप लाए हैं. इस पर पुलिस ने कपिल मेघवाल को भी गिरफ्तार कर लिया. पड़ताल में सामने आया है कि कपिल मेघवाल रुपए का लालच देकर गरीब और जरूरतमंद युवकों से मादक पदार्थों की तस्करी करवाता है. दोनों युवक भी रुपए के लिए कपिल के कहने पर गांजा ला रहे थे.
पढ़ें: तरबूजों की आड़ में गांजा तस्करी, 505 किलो गांजा बरामद, 5 तस्कर गिरफ्तार
ट्रेन में रिजर्वेशन करवाते, आते बस से: पूछताछ में यह भी सामने आया कि पुलिस को गुमराह करने के लिए तस्कर वापस आने के लिए ट्रेन का रिजर्वेशन करवाते हैं. जबकि आते बस या अन्य साधनों से हैं. वे हर बार अपना आने-जाने का रास्ता बदलते रहते हैं. इस कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक राम सिंह नाथावत, हेड कांस्टेबल शंकर दयाल शर्मा, कमल सिंह व रामनिवास एवं कांस्टेबल भूपेंद्र शर्मा, देवेंद्र एवं चालक विश्राम तथा झुंझुनू जिले के हेड कांस्टेबल शशिकांत की विशेष भूमिका रही.