जयपुर. राजधानी जयपुर में शनिवार देर रात एक बार फिर बदमाशों ने कानून व्यवस्था को खुली चुनौती दी. जानकारी के मुताबिक बदमाशों के बीच फायरिंग के बाद दहशत का माहौल बन गया. गोलीबारी की यह घटना देर रात भांकरोटा थाना इलाके की बताई जा रही है. फायरिंग में दोनों पक्षों के एक-एक बदमाश को भी गोली लगने की सूचना है. जिसके बाद जख्मी हालत में दोनों को अस्पताल लाया गया और प्राथमिक इलाज करवाया गया. फिलहाल जयपुर की आक्रोश थाना पुलिस इस पूरे फायरिंग के मामले में जांच में जुटी है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की इस सिलसिले में कई बार चिंता जाहिर कर चुके हैं. इससे पहले झोटवाड़ा थाना इलाके के नांगल जैसबोहरा में भी प्रॉपर्टी विवाद को लेकर हंगामा हुआ था. वहां बदमाशों ने रंजिश में पीट-पीटकर एक शख्स की सरेआम हत्या कर दी थी. इस बीच अवैध हथियार और फायरिंग जैसे मामलों को लेकर लगातार खाकी को राजधानी में चुनौती मिलती रही है.
बीते दिनों कानून व्यवस्था के लिए बैठक के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी बिगड़ते हालात पर चिंता जाहिर की थी. जयपुर कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव भी लगातार इस मामले में अपने मातहतों को सख्ती बरतने की हिदायत दे चुके हैं. वहीं दबंग अफसर की छवि वाले दिनेश एमएन को प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर का जिम्मा सौंपा गया है. पिछले दिनों 5 राज्यों के बड़े पुलिस अफसरों की जयपुर में हुई बैठक में भी कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया गया था. तब गैंगवार से निपटने पर जोर दिया गया था.
हाल ही में सीएम गहलोत ने पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की थी. इसमें उन्होंने संगठित अपराधों के विरुद्ध विशेष अभियान आक्रामक तौर पर चलाने की बात कही थी. साथ ही कहा था कि सोशल प्लेटफॉर्म के जरिए जो भी गैंगस्टर्स या अपराधियों को फॉलो करते हैं उनके खिलाफ सख्ती बरती जाए. सीएम गहलोत ने कहा था कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली किसी भी घटना को बर्दाश्त न किया जाए. ये वीसी के जरिए बैठक 6 फरवरी 2023 को कंडक्ट हुई थी.
पढ़ें-Firing In Jaipur: टोका तो बदमाशों ने चला दी गोली, घायल हुआ बेकरी संचालक