ETV Bharat / state

व्यापार में पार्टनर बनाने और मोटा मुनाफा देने का झांसा देकर लाखों की ठगी - मोटा मुनाफा देने का झांसा देकर लाखों की ठगी

राजधानी जयपुर में व्यापार में पार्टनर बनाने और मोटा मुनाफा देने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है. वहीं, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में (Fraud of lakhs in Jaipur) जुटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 27, 2023, 10:04 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के बजाज नगर थाना इलाके से व्यापार में पार्टनर बनाने और मोटा मुनाफा देने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है. बजाज नगर निवासी पूरणमल गुप्ता के साथ 15 लाख रुपए की ठगी की वारदात हुई है. पीड़ित पूरणमल ने बजाज नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है. वहीं, पुलिस मामला की जांच में जुटी है. एडिशनल डीसीपी ईस्ट अवनीश कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़ित पूरणमल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि ओम प्रकाश अग्रवाल और उसके पुत्र प्रशांत कुमार अग्रवाल से उनका साल 2002 से संपर्क था. जिनकी फर्म एसके स्टील हाउस विश्वकर्मा जयपुर के नाम से लोहे के तार, वायर, राड का व्यवसाय करती थी. जुलाई 2020 में ओम प्रकाश और प्रशांत कुमार ने पीड़ित के घर पर पहुंचकर उससे व्यवसाय में भागीदार बनाने की बात कही.

आरोपियों के दबाव बनाने पर पीड़ित पार्टनर बनने को तैयार हो गया. इसके एवज में आरोपियों ने पीड़ित से 15 लाख रुपए लिए और अच्छा मुनाफा दिलाने का भरोसा दिलाया था. आरोपियों ने सिक्योरिटी के रूप में पीड़ित को दो चेक भी दे दिए थे. भागीदार बनाने के संबंध में लिखित में एमओयू देने का भी वादा किया गया था. लेकिन 1 मई, 2021 को ओम प्रकाश का स्वर्गवास हो गया. ओम प्रकाश के पुत्र प्रशांत अग्रवाल से कई बार पीड़ित ने उसके रुपए लौटाने को कहा, लेकिन आरोपी टालमटोल करता रहा. प्रशांत कुमार अपने पिता का एक मात्र पुत्र और वारिश है.

इसे भी पढ़ें -नशे के खिलाफ श्रीगंगानगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 50 हजार लीटर से ज्यादा अवैध शराब व लाहन नष्ट

दबाव डालने पर ही पीड़ित ने 15 लाख रुपए दिए थे. रुपए वापस नहीं लौटाने और बिजनेस में मुनाफा नहीं देने पर पीड़ित ने परेशान होकर थाने में मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित की रिपोर्ट पर शुक्रवार को मामला दर्ज कर पुलिस जांच शुरू कर दी है. धारा 420, 406, 120 बी आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है. बजाज नगर थाने के हेड कांस्टेबल रामदेव को मामले की जांच सौंपी गई है.

जयपुर. राजधानी जयपुर के बजाज नगर थाना इलाके से व्यापार में पार्टनर बनाने और मोटा मुनाफा देने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है. बजाज नगर निवासी पूरणमल गुप्ता के साथ 15 लाख रुपए की ठगी की वारदात हुई है. पीड़ित पूरणमल ने बजाज नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है. वहीं, पुलिस मामला की जांच में जुटी है. एडिशनल डीसीपी ईस्ट अवनीश कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़ित पूरणमल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि ओम प्रकाश अग्रवाल और उसके पुत्र प्रशांत कुमार अग्रवाल से उनका साल 2002 से संपर्क था. जिनकी फर्म एसके स्टील हाउस विश्वकर्मा जयपुर के नाम से लोहे के तार, वायर, राड का व्यवसाय करती थी. जुलाई 2020 में ओम प्रकाश और प्रशांत कुमार ने पीड़ित के घर पर पहुंचकर उससे व्यवसाय में भागीदार बनाने की बात कही.

आरोपियों के दबाव बनाने पर पीड़ित पार्टनर बनने को तैयार हो गया. इसके एवज में आरोपियों ने पीड़ित से 15 लाख रुपए लिए और अच्छा मुनाफा दिलाने का भरोसा दिलाया था. आरोपियों ने सिक्योरिटी के रूप में पीड़ित को दो चेक भी दे दिए थे. भागीदार बनाने के संबंध में लिखित में एमओयू देने का भी वादा किया गया था. लेकिन 1 मई, 2021 को ओम प्रकाश का स्वर्गवास हो गया. ओम प्रकाश के पुत्र प्रशांत अग्रवाल से कई बार पीड़ित ने उसके रुपए लौटाने को कहा, लेकिन आरोपी टालमटोल करता रहा. प्रशांत कुमार अपने पिता का एक मात्र पुत्र और वारिश है.

इसे भी पढ़ें -नशे के खिलाफ श्रीगंगानगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 50 हजार लीटर से ज्यादा अवैध शराब व लाहन नष्ट

दबाव डालने पर ही पीड़ित ने 15 लाख रुपए दिए थे. रुपए वापस नहीं लौटाने और बिजनेस में मुनाफा नहीं देने पर पीड़ित ने परेशान होकर थाने में मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित की रिपोर्ट पर शुक्रवार को मामला दर्ज कर पुलिस जांच शुरू कर दी है. धारा 420, 406, 120 बी आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है. बजाज नगर थाने के हेड कांस्टेबल रामदेव को मामले की जांच सौंपी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.