जयपुर. आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने वाले सटोरियों पर मुहाना थाना और जयपुर (दक्षिण) की डीएसटी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को चार सटोरियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 4.49 लाख रुपए नकद और 70 लाख रुपए के सट्टे का हिसाब मिला है. दो लग्जरी गाड़ियां भी पुलिस ने जब्त किया है. इसके साथ ही दर्जनभर मोबाइल भी जब्त किए गए हैं.
डीसीपी (दक्षिण) योगेश गोयल ने बताया कि आईपीएल मैच पर सट्टे पर कार्रवाई के लिए मुहाना थानाधिकारी दिलीप सिंह और डीएसटी जयपुर (दक्षिण) के सीआई सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया. इस टीम ने केश्यावाला निवासी कमलेश शर्मा और सीताराम शर्मा, चंदलाई निवासी लोकेश और सिद्धार्थ नगर निवासी प्रेम कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें : झुंझुनू में IPL मैच पर सट्टा खेलाते 4 सटोरी गिरफ्तार, 24 मोबाइल फोन समेत अन्य उपकरण जब्त
हुलिया बदला, रेकी कर दिया कार्रवाई को अंजाम : मुखबिर से सटोरियों के बारे में जानकारी मिलने के बाद पुलिसकर्मियों ने हुलिया बदलकर रेकी की और सटोरियों के बारे में पुख्ता सूचना जुटाकर कार्रवाई को अंजाम दिया. आरोपियों के कब्जे से 4.49 लाख रुपए नकद के साथ ही कुल 11 मोबाइल, दो कैलकुलेटर, एक नोट गिनने की मशीन, सट्टे के हिसाब की 13 नोट बुक और दो लग्जरी गाड़ियां जब्त की हैं. इनके पास करीब 70 लाख रुपए के सट्टे का हिसाब मिला है.
कोड में लिखते थे टीम के नाम : पुलिस जांच में सामने आया है कि चारों आरोपी आरसीबी और राजस्थान रॉयल टीम के बीच आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे थे. ये लोगों को ज्यादा मुनाफे का लालच देकर सट्टा लगवाते थे. ये मोबाइल पर मैच का स्कोर देखते रहते. इन्होंने हर टीम को कोड दे रखा था और टीमों के नाम उसी कोड में लिखते थे. इनकी ऑनलाइन सट्टा आईडी में करीब 65 लाख रुपए का बैलेंस मिला है.