जयपुर. लॉ ऑफ द नेचर कहता है कि जो आप बोएंगे वही आपको वापस मिलेगा. जितना और जैसा आपने दिया है, उसका चार गुना आपको मिलना तय है. ये कहना है देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का. कोविंद मंगलवार को जयपुर में श्री निर्मल विवेक स्पेशल स्कूल के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस यूनिवर्स में कुछ भी बेकार नहीं जाता है. इसलिए संवेदनशील बनना जरूरी है, सभी के लिए अच्छी भावनाएं रखें.
विशेष बच्चों के बीच पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों से आह्वान करते हुए कहा कि वो अपना कुछ समय स्पेशल स्कूल के विशेष बच्चों के लिए जरूर निकालें. रविवार को अवकाश के दिन यहां आएं और बच्चों से मिलें. कोविंद ने कहा कि किसी भी बात से जरूरी है मानव की सेवा करना. इस दौरान उन्होंने स्कूल प्रशासन के लिए कहा कि इस संस्था की तारीफ करते हुए शब्द कम पड़ते हैं.
संस्था के वाइस चेयरपर्सन वीसी मेहता से उनकी मित्रता उस समय की है जब वो प्रैक्टिस किया करते थे. 40 साल पहले जो गुण मेहता में थे वो आज भी बरकरार हैं. उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति रहते हुए उनका दो बार राजस्थान आना हुआ, लेकिन स्कूल की विजिट करने नहीं आ सके, क्योंकि बतौर राष्ट्रपति कुछ प्रोटोकॉल फॉलो करने होते हैं. पहला दायित्व केंद्रीय विश्वविद्यालयों के प्रति होता है, लेकिन अब जैसे ही मौका मिला वो यहां उपस्थित हुए हैं.
इससे पहले स्कूल के स्पेशल बच्चों ने पूर्व राष्ट्रपति के समक्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. वहीं, निर्देशक अशोक राही का पंचतंत्र पर आधारित नाटक का भी मंचन किया गया. कोविंद ने इस दौरान स्कूल परिसर का भी विजिट किया. कार्यक्रम में स्पेशल बच्चों के साथ उनके अभिभावक और शिक्षक भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में कई अतिथियों ने स्कूल को 50 हजार से लेकर 2.5 लाख रुपये तक के चेक देते हुए सहयोग भी किया.