ETV Bharat / state

प्रदेश के किसानों की कर्जमाफी का वादा पूरा नहीं हुआ, कांग्रेस श्वेत पत्र जारी करे : प्रभुलाल सैनी - भारत जोड़ो यात्रा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गहलोत सरकार की 4 साल की उपलब्धियों को गिनाया. राहुल गांधी की इन उपलब्धियों पर पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने निशाना साधा. सैनी कहा कि प्रदेश के किसानों की कर्जमाफी का वादा पूरा नहीं हुआ. राहुल गांधी राजस्थान के मुद्दों से दूर भागते रहे.

Prabulal Saini on Farmers Loan Waiver
पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी
author img

By

Published : Dec 16, 2022, 10:58 PM IST

Updated : Dec 17, 2022, 10:22 AM IST

प्रभुलाल सैनी ने क्या कहा, सुनिए...

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार अपने 4 साल पूरे करने जा रही है. 4 साल की उपलब्धियों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार की पीठ थपथपाई, लेकिन राहुल गांधी की इन उपलब्धियों पर बीजेपी ने तीखा पलटवार किया है. पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने कहा कि प्रदेश के किसानों की कर्जमाफी का वादा पूरा नहीं हुआ. राहुल गांधी राजस्थान के मुद्दों से दूर भागते रहे. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता जानना चाहती है कि कांग्रेस सरकार ने किसका कर्जा माफ किया. कांग्रेस इसको लेकर श्वेत पत्र जारी करे.

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता में पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने कहा कि आज राजस्थान की दुर्दशा बहुत ही दयनीय होती जा रही है. कांग्रेस सरकार सिर्फ कागजों में ही उलझी पड़ी है, धरातल पर कांग्रेस किसी भी प्रकार की जनकल्याणकारी योजना नहीं ला पाई. राजस्थान में स्वास्थ्य चिरंजीव योजना में अस्पतालों का पैसा समय पर नहीं दिए जाने के कारण कई अस्पताल इस योजना से बाहर हो चुके हैं. राजस्थान की जनता जिन्होंने चिरंजीवी योजना में पैसा दिया है, वे अस्पतालों में भटकने को मजबूर हैं. यह आम जनता के साथ एक छल है. इसकी पूर्ण जिम्मेदारी राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की है.

राहुल कांग्रेस को तो जोड़ लेंः प्रभूलाल सैनी ने कहा कि राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता में अंग्रेजी में भारत जोड़ने की बात कही, पहले राहुल गांधी राजस्थान में कांग्रेस पार्टी को तो जोड़ लें. राजस्थान सरकार की ओर से (Gehlot Government Fourth Anniversary) चलित शहरी मनरेगा सिर्फ कागजी कार्रवाई में ही चल रही है. वास्तविकता में तो शहरी जनता को किसी प्रकार का कोई रोजगार लाभ नहीं मिल रहा है.

पढ़ें : Rajasthan Political News: राजस्थान में रामराज नहीं, अराजकता का माहौल: प्रभुलाल सैनी

पूर्व मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) संघ और भाजपा को बदनाम करने की बात कहते हैं, लेकिन यदि ऐसा होता तो भारत के अधिकांश राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं होती. साथ ही राहुल गांधी ने यह स्वीकार किया कि कांग्रेस पार्टी से राजस्थान में कई गलतियां हुई हैं. राहुल गांधी कहते हैं कि राजस्थान में युवा, किसान और मजदूरों के हित में कांग्रेस कार्य कर रही है. यदि कांग्रेस किसानों का ध्यान रखती तो 2018 के विधानसभा चुनाव में घोषणा पत्र में कहा था कि 10 तक गिनती गिनेंगे और किसानों का कर्जा माफ हो जाएगा. लेकिन वह 10 तक की गिनती आज 4 वर्ष पूर्ण होने पर भी नहीं हुई. राहुल गांधी इतनी जल्दी इस 10 तक की गिनती के वादे को कैसे भूल गए ?.

60 लाख किसान कर्ज में डूबा हुआ हैः सैनी ने कहा कि आज राजस्थान में किसानों की दुर्दशा हो रही है, कर्ज में डूबे किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं. अलवर में एक किसान आत्महत्या करने को मजबूर हुआ. उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान में 18 हजार से अधिक किसानों की जमीन कुर्क कर दी गई. राजस्थान में आज लगभग 60 लाख किसान कर्जे में डूबा हुआ है और राहुल गांधी कहते हैं कि कांग्रेस किसानों के हित के लिए (Prabulal Saini on Farmers Loan Waiver) कार्य कर रही है. सैनी ने कहा कि राहुल ने गांधी कहते है कि हम युवाओं के लिए कार्य कर रहे हैं. लेकिन आज राजस्थान में 30 प्रतिशत से अधिक युवा बेरोजगारी के कगार पर है. साथ ही 1.25 लाख करोड़ रुपए का कर्जा राजस्थान सरकार पर है. जब कांग्रेस सरकार ने किसानों का कर्जा माफ नहीं किया युवाओं को रोजगार नहीं दिया तो इतना पैसा कहां गया?.

श्वेत पत्र जारी करेंः प्रभुलाल सैनी ने कहा कि कांग्रेस सरकार को एक श्वेत पत्र जारी करना चाहिए. जिसके माध्यम से जनता को बता सकें कि अब तक सरकार ने किसानों का कितना कर्जा माफ किया है. साथ ही राजस्थान में इस वर्ष बाजरे की पैदावार 36 लाख मैट्रिक टन थी, जिसमें से एक दाना भी कांग्रेस सरकार ने नहीं खरीदा. केंद्र सरकार ने बाजरे का समर्थन मूल्य 1250 से बढ़ाकर 2350 रुपए किया, जिसको देश के अन्य राज्यों में समर्थन मूल्य पर खरीदा गया. लेकिन राजस्थान कांग्रेस सरकार ने किसानों से एक दाना भी बाजरा नहीं खरीदा. प्रभुलाल सैनी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से पहले राहुल गांधी को खंड-खंड हुए हुई कांग्रेस को जोड़ना चाहिए. कांग्रेस के विधायक अपने आप को मुख्यमंत्री समझ भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं.

प्रभुलाल सैनी ने क्या कहा, सुनिए...

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार अपने 4 साल पूरे करने जा रही है. 4 साल की उपलब्धियों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार की पीठ थपथपाई, लेकिन राहुल गांधी की इन उपलब्धियों पर बीजेपी ने तीखा पलटवार किया है. पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने कहा कि प्रदेश के किसानों की कर्जमाफी का वादा पूरा नहीं हुआ. राहुल गांधी राजस्थान के मुद्दों से दूर भागते रहे. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता जानना चाहती है कि कांग्रेस सरकार ने किसका कर्जा माफ किया. कांग्रेस इसको लेकर श्वेत पत्र जारी करे.

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता में पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने कहा कि आज राजस्थान की दुर्दशा बहुत ही दयनीय होती जा रही है. कांग्रेस सरकार सिर्फ कागजों में ही उलझी पड़ी है, धरातल पर कांग्रेस किसी भी प्रकार की जनकल्याणकारी योजना नहीं ला पाई. राजस्थान में स्वास्थ्य चिरंजीव योजना में अस्पतालों का पैसा समय पर नहीं दिए जाने के कारण कई अस्पताल इस योजना से बाहर हो चुके हैं. राजस्थान की जनता जिन्होंने चिरंजीवी योजना में पैसा दिया है, वे अस्पतालों में भटकने को मजबूर हैं. यह आम जनता के साथ एक छल है. इसकी पूर्ण जिम्मेदारी राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की है.

राहुल कांग्रेस को तो जोड़ लेंः प्रभूलाल सैनी ने कहा कि राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता में अंग्रेजी में भारत जोड़ने की बात कही, पहले राहुल गांधी राजस्थान में कांग्रेस पार्टी को तो जोड़ लें. राजस्थान सरकार की ओर से (Gehlot Government Fourth Anniversary) चलित शहरी मनरेगा सिर्फ कागजी कार्रवाई में ही चल रही है. वास्तविकता में तो शहरी जनता को किसी प्रकार का कोई रोजगार लाभ नहीं मिल रहा है.

पढ़ें : Rajasthan Political News: राजस्थान में रामराज नहीं, अराजकता का माहौल: प्रभुलाल सैनी

पूर्व मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) संघ और भाजपा को बदनाम करने की बात कहते हैं, लेकिन यदि ऐसा होता तो भारत के अधिकांश राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं होती. साथ ही राहुल गांधी ने यह स्वीकार किया कि कांग्रेस पार्टी से राजस्थान में कई गलतियां हुई हैं. राहुल गांधी कहते हैं कि राजस्थान में युवा, किसान और मजदूरों के हित में कांग्रेस कार्य कर रही है. यदि कांग्रेस किसानों का ध्यान रखती तो 2018 के विधानसभा चुनाव में घोषणा पत्र में कहा था कि 10 तक गिनती गिनेंगे और किसानों का कर्जा माफ हो जाएगा. लेकिन वह 10 तक की गिनती आज 4 वर्ष पूर्ण होने पर भी नहीं हुई. राहुल गांधी इतनी जल्दी इस 10 तक की गिनती के वादे को कैसे भूल गए ?.

60 लाख किसान कर्ज में डूबा हुआ हैः सैनी ने कहा कि आज राजस्थान में किसानों की दुर्दशा हो रही है, कर्ज में डूबे किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं. अलवर में एक किसान आत्महत्या करने को मजबूर हुआ. उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान में 18 हजार से अधिक किसानों की जमीन कुर्क कर दी गई. राजस्थान में आज लगभग 60 लाख किसान कर्जे में डूबा हुआ है और राहुल गांधी कहते हैं कि कांग्रेस किसानों के हित के लिए (Prabulal Saini on Farmers Loan Waiver) कार्य कर रही है. सैनी ने कहा कि राहुल ने गांधी कहते है कि हम युवाओं के लिए कार्य कर रहे हैं. लेकिन आज राजस्थान में 30 प्रतिशत से अधिक युवा बेरोजगारी के कगार पर है. साथ ही 1.25 लाख करोड़ रुपए का कर्जा राजस्थान सरकार पर है. जब कांग्रेस सरकार ने किसानों का कर्जा माफ नहीं किया युवाओं को रोजगार नहीं दिया तो इतना पैसा कहां गया?.

श्वेत पत्र जारी करेंः प्रभुलाल सैनी ने कहा कि कांग्रेस सरकार को एक श्वेत पत्र जारी करना चाहिए. जिसके माध्यम से जनता को बता सकें कि अब तक सरकार ने किसानों का कितना कर्जा माफ किया है. साथ ही राजस्थान में इस वर्ष बाजरे की पैदावार 36 लाख मैट्रिक टन थी, जिसमें से एक दाना भी कांग्रेस सरकार ने नहीं खरीदा. केंद्र सरकार ने बाजरे का समर्थन मूल्य 1250 से बढ़ाकर 2350 रुपए किया, जिसको देश के अन्य राज्यों में समर्थन मूल्य पर खरीदा गया. लेकिन राजस्थान कांग्रेस सरकार ने किसानों से एक दाना भी बाजरा नहीं खरीदा. प्रभुलाल सैनी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से पहले राहुल गांधी को खंड-खंड हुए हुई कांग्रेस को जोड़ना चाहिए. कांग्रेस के विधायक अपने आप को मुख्यमंत्री समझ भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं.

Last Updated : Dec 17, 2022, 10:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.