दूदू (जयपुर). राष्ट्रीय किसान महापंचायत की ओर से चना खरीद लक्ष्य को बढ़ाने के लिए कई दिन से मांग की जा रही है, जिसको राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व में किसानों ने चने से भरे सैकड़ों ट्रैक्टर ट्रॉलियों के साथ दूदू यार्ड मंडी से किसानों ने दिल्ली के लिए कूच कर दिया है. इसके चलते नेशनल हाईवे पर सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर ट्रॉलियों की लंबी लाइन लगी हुई है.
इस किसान संगठन का कहना है कि सरकारी खरीद बंद होने से प्रदेश के किसानों को 20 हजार 70 करोड़ रुपए का नुकसान होगा. किसान महापंचायत के मुताबिक राज्य सरकार ने 6 लाख 15 हजार टन खरीद का लक्ष्य पूरा कर चुकी है. लेकिन अभी किसानों के पास 18 लाख टन से ज्यादा चना पड़ा हुआ है. अगर इसकी एमएसपी पर खरीद नहीं हुई तो किसानों को बाजार में प्रति क्विंटल एक हजार से 1200 रुपए का घाटा होगा. जिससे किसानों को दो हजार से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ेगा.
पढ़ें- किसानों का दिल्ली कूच...जयपुर से सैकड़ों ट्रैक्टर में रवाना हुए किसान
साथ ही जाट ने बताया कि चना खरीद को लेकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं लोकसभा सदस्यों को पत्र लिखा गया था. लेकिन खरीद व्यवस्था शुरू नहीं की गई. जिसके बाद किसानों को मजबूर होकर दूदू से दिल्ली के लिए कूच करना पड़ रहा है. साथ ही रामपाल जाट ने बताया कि पूर्व में दूदू एसडीएम राजेंद्र सिंह को ज्ञापन में दिया गया था कि 4 जुलाई को खरीद केंद्र चालू नहीं हुई तो 5 जुलाई को किसान चने से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ ही दूदू से दिल्ली की ओर कूच करेंगे.