बस्सी (जयपुर). एक तरफ पूरा विश्व भर कोरोना वायरस जैसी भयंकर बीमारी से जूझ रहा है, वहीं दूसरी ओर हिंदुस्तान में लोग अफवाह फैलाने से बाज नहीं आ रहे. राजधानी जयपुर स्थित बस्सी थाना इलाके में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने एक वीडियो वायरल करते हुए अफवाह फैलाई थी कि उल्लू पर हाथ फेरने से कोरोना वायरस जैसी भयंकर बीमारी का इलाज संभव है.
वहीं इस बुजुर्ग ने इस उपचार का पहले ही परीक्षण करना भी बताया.
ये है पूरी कहानी
बुजुर्ग ने जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया. उसमें बताया जा रहा है कि पहले उल्लू के ऊपर हाथ हाथ रखो, फिर कोरोना पीड़ित व्यक्ति के ऊपर हाथ रखो. ऐसा करने से कोरोना पीड़ित व्यक्ति ठीक हो जाता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह तेजी से फैला और पुलिस की नजरों में आया.
यह भी पढ़ें- PM मोदी की मां से ली प्रेरणा, 101 साल की 'दादी' ने कोरोना की जंग में दान की जमा पूंजी
पुलिस ने इस मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए अर्जुन गुर्जर निवासी बैनाड़ा थाना बस्सी को हिरासत में लेकर पूछताछ की बुजुर्ग ने पूछताछ के दौरान गलती मानी और यह वीडियो किसी बच्चे द्वारा बनाकर वायरल करना बताया. साथ ही क्षमा मांगते हुए कहा कि आगे से ऐसे भ्रामक वीडियो नहीं बनाएंगे.