जयपुर. गहलोत सरकार के निर्देश पर कोरोना के चलते उत्पन्न हुई आर्थिक परिस्थितियों को देखते हुए जयपुर डिस्कॉम ने 30 नवंबर तक कृषि बीपीएल और लघु घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को विद्युत बिल की मूल बकाया राशि जमा करवाने पर पेनल्टी पर छूट देने का निर्णय लिया है. इसके चलते अब 28 से लेकर 30 नवंबर तक अवकाश के दिन भी विद्युत बिल राशि संग्रहण केंद्र खुले रहेंगे.
जयपुर डिस्कॉम एमडी एके गुप्ता ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. जारी किए गए आदेश में जयपुर डिस्कॉम के सभी विद्युत बिल संग्रहण केंद्र शनिवार 28 नवंबर से सोमवार 30 नवंबर तक खुले रहेंगे. उपभोक्ता इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठा सकेंगे. शनिवार और रविवार को सरकारी अवकाश रहता हैं. इसके अलावा सोमवार को गुरु नानक जयंती का सरकारी अवकाश है.
ये भी पढ़ें: चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा RUHS से पहुंचे घर, होम क्वॉरेंटाइन किए गए
ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता अहमद पटेल की अंतिम यात्रा में शामिल नहीं होने पर CM गहलोत का छलका दर्द
जयपुर डिस्कॉम एमडी एके गुप्ता ने बताया कि कृषि बीपीएल और लघु घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को बिलिंग महीने नवंबर 2020 में जारी बिजली बिलों में छूट की राशि कम करके भेजी गई है. ऐसे उपभोक्ता 30 नवंबर 2020 तक विद्युत बिल की मूल बकाया राशि का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से अथवा विद्युत बिल संग्रहण केंद्रों पर जमा करवाकर इस छूट योजना का लाभ ले सकते हैं. गुप्ता के अनुसार जयपुर डिस्कॉम के सभी सहायक अभियंता कार्यालय इस दौरान अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे ताकि विद्युत बिलों की राशि जमा हो सके.