जयपुर. प्रदेश में ईद-उल-फितर का चांद मंगलवार शाम में नजर आ गया. चांद नजर आने की वजह से बुधवार को प्रदेशभर में ईद का त्योहार एहतराम के साथ मनाया जाएगा. इस मौके पर ईद की विशेष नमाज भी ईदगाहों, दरगाहों ओर मस्जिदों में अदा की जाएगी.
इससे पहले मंगलवार को मुस्लिम समाज की ओर से 29वां रोजा रख कर खुदा की इबादत में आज शाम को इफ्तार के समय रोजा खोला गया. वहीं, शाम को चांद के दर्शन करने के लिए लोगों का हुजूम घरों की छतों पर नजर आया. लोगों ने ईद को लेकर जमकर खरीदारी भी की है. वहीं, ईद का चांद नजर आने पर सोशल मीडिया पर भी लोगों ने एक दूसरे को चांद की मुबारकबाद दी. इसके अलावा घरों में भी चांद दिखने की मुबारकबाद दी गई.
उधर, ईद का त्योहार होने की वजह से बाजार में आम दिनों की तुलना में मंगलवार को काफी ज्यादा रौनक देखने को मिली. जहां, एक ओर पुरुषों ने कपड़ो की जमकर खरीदारी की, तो वहीं दूसरी ओर महिलाओं ने भी सौन्दर्य और अन्य सामान खरीदने में कोई कसर नहीं छोड़ी. दुकानदारों ने बताया कि ईद होने की वजह से बाजार देर रात तक खुले रहेंगे.
इधर, ईद का चांद नजर आने पर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हिलाल कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ. जहां, से यह निर्णय किया गया कि प्रदेशभर में बुधवार को ईद की नमाज अदा की जाएगी.