जयपुर. निर्वाचन विभाग की ओर से सतरंग सप्ताह के तहत मतदाताओं के जागरूक किया जा रहा है. गुरुवार को निर्वाचन आयोग की पहल पर जयपुर में बच्चों ने ट्राई साइकिल रैली निकाली. इस दौरान मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया.
निर्वाचन विभाग की पहल पर राजधानी जयपुर में गुरुवार को ट्राई साइकिल रैली निकाली. जिसमें दिशा संस्थान के बच्चे शामिल हुए.ट्राई साइकिल रैली दिशा संस्थान से रवाना होकर रेल नगर होते हुए वापस दिशा संस्थान पहुंची. इस दौरान बच्चों ने खासा उत्साह देखा गया. वे अपने हाथों में मतदान जागरूकता के संदेश लिखी तख्तियां लेकर लोगों से वोट देने की अपील कर रहे थे.
दरअसल, आगामी 6 मई को प्रदेश में लोकसभा के द्वितीय चरण के चुनाव होने वाले हैं. जिसके चलते चुनाव आयोग की पहल पर यह विशेष ट्राई साइकिल रैली निकाली गई है. जिसमें शामिल बच्चों ने लोगों को 6 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित किया.
दिशा संस्थान की डायरेक्टर रेणू सिंह ने कहा है कि दिव्यांग बच्चों के जरिए लोगों को अनोखा संदेश दिया गया. वहीं उन्होंने जिला निर्वाचन विभाग के इस प्रयास का की प्रशंसा की. साथ ही कहा कि जिन दिव्यांग बच्चों को अलग कर दिया जाता है उनको लोगों को संदेश देने के लिए पुल के रूप में काम में लिया जा रहा है. यह एक अच्छी बात है. वहीं सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र की नोडल ऑफीसर अनीता मिश्रा ने भी इस रैली की सराहना की है. उन्होंने कहा है कि मतदान लोगों का अधिकार है और 6 मई को वोट जरूर डालना चाहिए.