जयपुर. राजधानी में शुक्रवार सुबह एक के बाद एक तीन बार भूकंप नहीं आया था, बल्कि भूकंप के झटके चार बार आए थे. सरकार की ओर से आपदा राहत मंत्री गोविंद मेघवाल ने यह बात विधानसभा में अपने वक्तव्य में बताई. इस दौरान गोविंद मेघवाल ने सुबह 4 बजकर 9 मिनट और 38 सेकंड पर आए पहले भूकंप को सबसे तीव्रता वाला भूकंप बताते हुए चारों भूकंप के क्षेत्र और उनकी तीव्रता के बारे में सदन को जानकारी दी.
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि अब जयपुर भी भूकंप सम्भावित क्षेत्र में आ गया है, ऐसे में राज्य सरकार को कम से कम जनता के लिए उस सायरन का इंतजाम तो करना चाहिए, जिसकी आवाज सुनकर लोग अपने घरों से बाहर आ जाएं और किसी तरह की अफवाह नहीं फैले. राठौड़ ने कहा कि आज सुबह जब भूकंप के बाद वे अपने घर से बाहर निकले, तो कई तरह की अफवाहें चल रही थीं. ऐसे में सरकार को तुरंत सायरन जैसा इंतजाम तो करना ही चाहिए. मेघवाल ने कहा कि यह सुझाव सही है, इस पर सरकार विचार करेगी.
पढ़ें: भूकंप के झटकों से पुलिस लाइन में मची भगदड़, 15 जवानों को ले जाना पड़ा अस्पताल
चार बार भूकंप से कांपा जयपुरः
- 4 बजकर 9 मिनट और 38 सेकंड पर जयपुर में गुलमोहर गार्डन भांकरोटा में लाटीट्यूड 26.88, लोंगिट्यूड 75.70, मोनीटयूट (तीव्रता) 4.4 और डेफ्ट 10 किलोमीटर पर रही.
- 4 बजकर 22 मिनट 57 सेकंड नियर टू बालाजी मंदिर रेनवाल मांजी लाटीट्यूड 26.67, लोंगिट्यूड 75.70, मोनीटयूट (तीव्रता) 3.8 और डेफ्ट 5 किलोमीटर रही.
- 4 बजकर 25 मिनट पिंक पर्ल भांकरोटा लाटीट्यूड 26.87, लोंगिट्यूड 75.69 मोनीटयूट (तीव्रता) 3.4 डेफ्ट 10 किलोमीटर रही.
- 4 बजकर 31 मिनट शिव रिसोर्ट सांगरपुरा लाटीट्यूड 26.86, लोंगिट्यूड 75.65, मोनीटयूट (तीव्रता) 2.5 ओर डेफ्ट 9 किलोमीटर रही.