रेनवाल (जयपुर). जिले के रेनवाल क्षेत्र में पिछले पांच दिनों से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है. जिससे जनता को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि दूदू-नरेना के बीच शुक्रवार को बीसलपुर की पाइप लाइन टूट गई थी, लेकिन चार दिन बाद भी विभाग की सुस्त कार्यशैली के कारण पाइप लाइन अभी तक दुरस्त नहीं हुई है. पिछले दो महीने में बीसलपुर पाइप लाइन लीकेज होने पर चार बार पेयजल सप्लाई बाधित हुई है.
जिसके कारण बार-बार शहर में पीने के पानी की समस्या आ रही है. 50 हजार की आबादी वाले शहर में प्रतिदिन 34 लाख लीटर पानी की आवश्यकता पड़ती है, लेकिन बीसलपुर से महज 15 लाख लीटर ही पानी मिल पाता है.
यहां पानी की कमी के चलते जलदाय विभाग ने बंद पड़े सात नलकूप को वापस जोड़ रखा है. नतीजा नलकूपों का 6 लाख लीटर खारा व फ्लोराइड युक्त पानी को बीसलपुर के पानी के साथ मिलाकर सप्लाई किया जाता है. साथ ही ट्यूबवेलों का पानी अत्यधिक खारा होने से सप्लाई नहीं किया जा सकता. इसलिए बीसलपुर पानी में मिलाकर इसे सप्लाई किया जाता है.
पढ़ें: राम मंदिर निर्माण में 2 माह का वेतन और चांदी की ईंट देंगे परिवहन मंत्री खाचरियावास
गौरतलब है कि मार्च 2017 में बीसलपुर याेजना का पानी जब रेनवाल पहुंचा तो लोगों ने इसका स्वागत करते हुए खुशियां मनाई थी कि अब जनता को मीठा पानी पीने को मिलेगा, लेकिन यह खुशी ज्यादा दिन नहीं रह सकी. बीसलपुर से 25 लाख लीटर प्रतिदिन पानी रेनवाल को देने का वादा महज कुछ माह में ही टूट गया. लगातार कस्बे में पानी की कटौती की जाती रही है. जिसके कारण पानी की विकट समस्या हो गई है. बीसलपुर से कम पानी मिलने पर जलदाय विभाग को ट्यूबवेल का खारा पानी मिलाकर सप्लाई करना मजबूरी बन गया है.