जयपुर. जिले के कालवाड़ थाना क्षेत्र स्थित पचार गांव में एक ढाणी में मंगलवार शाम घरेलू एलपीजी सिलेंडर फट गया. इस हादसे में खाना बना रही महिला और उसकी बच्चा गंभीर घायल हो गए. साथ ही मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया.
सिलेंडर फटने से इलाका दहल उठा. बताया जा रहा है करीब शाम 6 बजे महिला घर में खाना बना रही थी. अचानक सिलेंडर के पाइप से गैस लीक होने की वजह से आग लग गई. जिसकी वजह से तेज धमाके के साथ मकान क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में महिला के साथ बच्चा भी गंभीर रूप से आग में झुलस गई.
ये पढ़ें: बाड़मेर: ब्लड कैंसर पीड़ित को आर्थिक सहायता प्रदान कर निशुल्क इलाज की व्यवस्था
महिला के चिल्लाने पर परिवार जनों ने उसपर पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की. मां और बच्चा बुरी तरह से झुलसने की वजह से उन्हें जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं कालवाड़ थाना अधिकारी गुरु दत्त सैनी कांस्टेबल राजेंद्र कुमार मय जाप्ते के पहुंचे व दमकल ने आग बुझाई. कर्मियों ने करीब तीन चार आग लगे सिलेंडर को बाहर निकाल कर बुझाया गया. वहीं पुलिस ने भीड़ को दूर किया. तेज धमाका सुन कर लोग इकट्ठे हो गए थे. दोनों घायलों का इलाज जारी है.