ETV Bharat / state

कुल्हाड़ी से वार कर डॉग की निर्मम हत्या, आरोपी पहले भी 3 डॉग पर कर चुका है हमला - Rajasthan Hindi news

राजधानी जयपुर में डॉग से क्रूरता का मामला सामने आया (Dog Attacked with axe in Jaipur) है. शनिवार रात को करधनी थाना इलाके में एक व्यक्ति ने डॉग पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

Street Dog Brutal Killing in Jaipur
Street Dog Brutal Killing in Jaipur
author img

By

Published : Jan 1, 2023, 3:13 PM IST

Updated : Jan 1, 2023, 4:45 PM IST

जयपुर. राजधानी के करधनी थाना इलाके में एक डॉग की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या करने का मामला (Dog Attacked with axe in Jaipur) सामने आया है. पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच करना शुरू किया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

करधनी थानाधिकारी हीरालाल सैनी ने बताया कि वारदात को लेकर शनिवार देर रात बालाजी विहार (Man Killed Dog in Jaipur) विस्तार नंबर 9 गोविंदपुरा निवारू लिंक रोड निवासी मनीष ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. मनीष ने बंसी लाल कुमावत नामक व्यक्ति पर डॉग की कुल्हाड़ी से हमला कर निर्मम हत्या करने के आरोप लगाए हैं. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस में शिकायत दर्ज होने की सूचना मिलते ही आरोपी फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है.

पढ़ें. राजस्थान: स्ट्रीट डॉग के सिर पर पत्थर से वार कर निर्मम हत्या, देखिए Video

परिवादी ने शिकायत में बताया है कि बंसी लाल कुमावत ने डॉग पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इसके बाद परिवादी डॉग को वेटरनरी हॉस्पिटल लेकर पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने डॉग को मृत घोषित कर दिया. परिवादी ने बताया कि बंसी लाल कुमावत उसके घर के पीछे एक खेत में ही रहता है. आरोपी पहले भी तीन कुत्तों पर हमला कर चुका है. जिसकी रिपोर्ट 27 मई 2022 को करधनी थाने में दर्ज करवाई गई थी.

हालांकि इस पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. तब कॉलोनी में ही रहने वाले लोगों ने बंसी लाल की समझाइश की. बार-बार समझाने के बाद भी आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जयपुर में पहले भी डॉग से क्रूरता के कई मामले सामने आ चुके हैं. 27 सितंबर को राजधानी जयपुर के एयरपोर्ट थाना इलाके में एक व्यक्ति ने स्ट्रीट डॉग के सिर पर बड़े पत्थर से मारकर उसकी हत्या कर (Street Dog Brutal Killing in Jaipur) दी थी. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी.

जयपुर. राजधानी के करधनी थाना इलाके में एक डॉग की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या करने का मामला (Dog Attacked with axe in Jaipur) सामने आया है. पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच करना शुरू किया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

करधनी थानाधिकारी हीरालाल सैनी ने बताया कि वारदात को लेकर शनिवार देर रात बालाजी विहार (Man Killed Dog in Jaipur) विस्तार नंबर 9 गोविंदपुरा निवारू लिंक रोड निवासी मनीष ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. मनीष ने बंसी लाल कुमावत नामक व्यक्ति पर डॉग की कुल्हाड़ी से हमला कर निर्मम हत्या करने के आरोप लगाए हैं. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस में शिकायत दर्ज होने की सूचना मिलते ही आरोपी फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है.

पढ़ें. राजस्थान: स्ट्रीट डॉग के सिर पर पत्थर से वार कर निर्मम हत्या, देखिए Video

परिवादी ने शिकायत में बताया है कि बंसी लाल कुमावत ने डॉग पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इसके बाद परिवादी डॉग को वेटरनरी हॉस्पिटल लेकर पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने डॉग को मृत घोषित कर दिया. परिवादी ने बताया कि बंसी लाल कुमावत उसके घर के पीछे एक खेत में ही रहता है. आरोपी पहले भी तीन कुत्तों पर हमला कर चुका है. जिसकी रिपोर्ट 27 मई 2022 को करधनी थाने में दर्ज करवाई गई थी.

हालांकि इस पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. तब कॉलोनी में ही रहने वाले लोगों ने बंसी लाल की समझाइश की. बार-बार समझाने के बाद भी आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जयपुर में पहले भी डॉग से क्रूरता के कई मामले सामने आ चुके हैं. 27 सितंबर को राजधानी जयपुर के एयरपोर्ट थाना इलाके में एक व्यक्ति ने स्ट्रीट डॉग के सिर पर बड़े पत्थर से मारकर उसकी हत्या कर (Street Dog Brutal Killing in Jaipur) दी थी. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी.

Last Updated : Jan 1, 2023, 4:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.