जयपुर. राजधानी में दीपावली पर्व का उल्लास नजर आने लगा है. परकोटा सहित शहर के प्रमुख बाजारों में रोशनी के साथ ही अलग-अलग थीम पर सजावट की जा रही है. छह दिवसीय दीपोत्सव पर्व की शुरुआत शुक्रवार को धनतेरस से होगी. इससे पहले बुधवार देर शाम शहर के सबसे रिहायशी बाजार एमआई रोड पर रोशनी का स्विच ऑन हुआ. इस दौरान पांच बत्ती पर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित और जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ मौजूद रहे.
वहीं, जयपुर व्यापार महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश सैनी ने बताया कि सामूहिक सजावट के तहत पहली बार रोशनी 8 दिन तक रहेगी, जिसे रात 12:30 बजे तक निहार सकेंगे. एमआईरोड पर अजमेरी गेट से लेकर गर्वमेंट हॉस्टल तक 10 हजार बल्ब एक साथ एक माला में देखे जा सकते हैं. साथ ही छह स्वागत द्वार भी बनाए हैं. चुनाव के मद्देनजर सेल्फी पॉइंट और स्लोगन के जरिए आमजन को जागरूक किया जाएगा. भोलेनाथ की आरती करते हुए भगवान हनुमान और शेष नाग पर आशीर्वाद देते भगवान विष्णु की स्वचालित झांकी भी सजाई गई है, जो आकर्षण का केंद्र बनी.
पढ़ें : कब मनाई जाएगी दीपावली ? डेट में है कन्फ्यूजन, यहां जानें सबकुछ
उधर, जौहरी बाजार में गुरुवार को रोशनी का स्विच ऑन होगा. यहां बिजली की बचत के मद्देनजर एलईडी थीम पर सजावट की गई है. वहीं, पूरे बाजार में 40 गेट लाइट बोर्ड के बनाए गए हैं. आपको बता दें कि शहर के 150 से ज्यादा बाजारों में अलग-अलग थीम पर खास रोशनी की जा रही है, ताकि शहरवासी दीवाली महापर्व के उजास का लुत्फ ले सकें. वहीं, पहली बार अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन की ओर से दीपावली सजावट पर पुरस्कार वितरण किया जाएगा. इसमें सबसे सुंदर सजावट के लिए ट्रॉफी देकर सम्मान किया जाएगा.
सजावट चयन के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का फैसला आखिरी होगा. परकोटा और बाहरी क्षेत्र के लिए पांच केटेगरी बनाई गई है, जिसमें बाजार का स्वागत द्वार, लाइटिंग-सजावट, प्रतिष्ठान, होटल और मॉल/बिल्डिंग शामिल होगा. इसी तरह ग्रेटर निगम प्रशासन उत्कृष्ट सजावट, रोशनी, सफाई व्यवस्था के लिए व्यापार मंडलों/बाजारों को सम्मानित करेगा.