धौलपुर. सैंपऊ थाना इलाके के गांव रजौरा कला में सोमवार सुबह खेतों में संदिग्ध अवस्था में एक युवक का शव मिला है. घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. वहीं, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद मृतक की शिनाख्त हो सकी. पुलिस ने शव को सैपऊ के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
सैंपऊ थाना पुलिस के मुताबिक महेंद्र सिंह (25) पुत्र रमेश जाटव 16 मई को जयपुर मजदूरी करने के लिए रवाना हुआ था. परिजनों ने बताया युवक राजमिस्त्री का काम करता था. घर से निकलने के बाद युवक की खैर खबर परिजनों को नहीं मिल रही थी. सोमवार सुबह मौके से गुजर रहे लोगों को दुर्गंध आने पर शव पड़ा होने की जानकारी मिली. सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. सूचना पर थाना प्रभारी हरभान सिह पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे.
पढ़ेंः Rajasthan : टोंक में पत्थर की खान का एक हिस्सा ढहा, मलबे में दबने से 2 मजदूरों की मौत
करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद शव की शिनाख्त हो सकी. मृतक की पत्नी घटनास्थल पर पहुंची तो कपड़े, हाथ की अंगूठी एवं हाथ पर गुदा हुआ नाम देखकर मृतक की पहचान महेंद्र के रूप में की. शव का पहचान होने के साथ ही परिजनों में हाहाकार मच गया. मौके पर ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. थाना प्रभारी हरभान सिंह ने बताया कि संदिग्ध अवस्था में युवक का शव मिला है. यह हादसा है या हत्या इसका खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा. मेडिकल बोर्ड के जरिए शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है. परिजनों के मुताबिक मृतक शराब का अधिक सेवन करता था.