ETV Bharat / state

अफसरों के लिए बन रहे Old MREC Campus पर लगी रोक, कैबिनेट ने कहा- खातेदारों की भूमि पर मिनरल्स मिलने पर खनन नीलामी में नहीं मिलेगी प्राथमिकता - No longer priority in mining auction

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में बैठक का आयोजन किया गया. यहां मंत्रिमंडल की सब कमेटी ने अफसरों के लिए बन रहे ओल्ड एमआरईसी कैंपस प्रोजेक्ट पर रोक लगा दी. साथ ही कमेटी ने अब निजी खातेदारों को नीलामी में प्राथमिकता नहीं देने का फैसला लिया है.

MREC प्रोजेक्ट के निर्माण पर रोक, Prohibition on construction of MREC project
author img

By

Published : Nov 6, 2019, 5:59 PM IST

जयपुर. सचिवालय में बुधवार को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की अध्यक्षता में पिछली सरकार के अंतिम छह माह के निर्णय की समीक्षा को लेकर हुई बैठक. जहां बैठक में चार विभागों के कई कामकाज के महत्वपूर्ण निर्णय में बदलाव किया गया. इनमें अफसरों के लिए बन रहे ओल्ड एमआरईसी प्रोजेक्ट के निर्माण पर रोक लगा दी गई है.

अफसरों के लिए बन रहे ओल्ड MREC प्रोजेक्ट के निर्माण पर रोक

दरअसल, सरकारी आवासों की कमी को पूरा करने के लिए पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार ने फ्लैट बनने का निर्णय लिया गया था. लेकिन पूर्ववर्ती सरकार के इस फैसले को मौजूदा गहलोत सरकार ने रोक दिया है. इसके अलावा बैठक में खातेदारी भूमि पर मिनरल्स मिलने पर खनन में अब निजी खातेदारों को नीलामी में प्राथमिकता नहीं दी जाएगी.

पढ़ें: आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर प्रत्याशियों ने तोड़े नियम, निर्वाचन अधिकारी ने की कार्रवाई

इससे पूर्ववर्ती वसुंधरा में ऐसे खातेदार जिनकी भूमि पर मिनरल्स मिले थे उन्हें खनन के पट्टे जारी करने पर प्राथमिकता दी जाती थी. लेकिन इस फैसले को भी मंत्रिमंडल की सब कमेटी ने बदल दिया है. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि खातेदारी भूमि पर मालिकाना हक सरकार का है. ऐसे में सरकार निर्णय करेगी कि अगर किसी खातेदार की जमीन पर मिनरल्स मिला है तो उसकी किस तरीके से नीलामी की जाए.

धारीवाल ने कहा कि इससे पहले शिकायतें आ रही थी कि किसी भी खातेदार को पट्टे जारी कर दिए जाते थे. लेकिन बाद में खातेदार उस जगह को किसी और को बेच देता था. वहीं, बैठक में ऊर्जा विभाग के बिंदु की भी समीक्षा की गई इसके तहत निर्णय लिया गया कि पिछली सरकार के 23 केवी से संयंत्र और मीटर बदलने सहित कई टेंडर को दी गई मंजूरी की समीक्षा की जाए.

जयपुर. सचिवालय में बुधवार को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की अध्यक्षता में पिछली सरकार के अंतिम छह माह के निर्णय की समीक्षा को लेकर हुई बैठक. जहां बैठक में चार विभागों के कई कामकाज के महत्वपूर्ण निर्णय में बदलाव किया गया. इनमें अफसरों के लिए बन रहे ओल्ड एमआरईसी प्रोजेक्ट के निर्माण पर रोक लगा दी गई है.

अफसरों के लिए बन रहे ओल्ड MREC प्रोजेक्ट के निर्माण पर रोक

दरअसल, सरकारी आवासों की कमी को पूरा करने के लिए पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार ने फ्लैट बनने का निर्णय लिया गया था. लेकिन पूर्ववर्ती सरकार के इस फैसले को मौजूदा गहलोत सरकार ने रोक दिया है. इसके अलावा बैठक में खातेदारी भूमि पर मिनरल्स मिलने पर खनन में अब निजी खातेदारों को नीलामी में प्राथमिकता नहीं दी जाएगी.

पढ़ें: आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर प्रत्याशियों ने तोड़े नियम, निर्वाचन अधिकारी ने की कार्रवाई

इससे पूर्ववर्ती वसुंधरा में ऐसे खातेदार जिनकी भूमि पर मिनरल्स मिले थे उन्हें खनन के पट्टे जारी करने पर प्राथमिकता दी जाती थी. लेकिन इस फैसले को भी मंत्रिमंडल की सब कमेटी ने बदल दिया है. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि खातेदारी भूमि पर मालिकाना हक सरकार का है. ऐसे में सरकार निर्णय करेगी कि अगर किसी खातेदार की जमीन पर मिनरल्स मिला है तो उसकी किस तरीके से नीलामी की जाए.

धारीवाल ने कहा कि इससे पहले शिकायतें आ रही थी कि किसी भी खातेदार को पट्टे जारी कर दिए जाते थे. लेकिन बाद में खातेदार उस जगह को किसी और को बेच देता था. वहीं, बैठक में ऊर्जा विभाग के बिंदु की भी समीक्षा की गई इसके तहत निर्णय लिया गया कि पिछली सरकार के 23 केवी से संयंत्र और मीटर बदलने सहित कई टेंडर को दी गई मंजूरी की समीक्षा की जाए.

Intro:
जयपुर

अफसरों के लिए बन रहे ओल्ड एमआरईसी केम्पस पर लगी रोक , खातेदार की भूमि पर मिनरल्स मिलने पर खनन नीलामी में नही मिलेगी प्राथमिकता , कैबिनेट सब कमेटी ने लिया निर्णय

एंकर:- अफसरों के लिए बन रहे ओल्ड एमआरईसी केम्पस प्रोजेक्ट को रोक दिया गया है , यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट सब कमेटी में यह निर्णय हुआ , साथ ही कमेटी ने जिन खातेदारों की भूमि मिनरल्स मिलने पर खनन के लिए नीलामी में प्राथमिकता नहीं मिलेगी ,




Body:VO:- सचिवालय में आज यूसीएच मंत्री शांति धारीवाल की अध्यक्षता में पिछली सरकार के अंतिम छह माह के निर्णय की समीक्षा को लेकर हुई बैठक , बैठक में चार विभगों के कई कामकाज के महत्वपूर्ण निर्णय में बदलाव किया गया ,जिनमें अफसरों के लिए बन रहे ओल्ड एमआरईसी प्रोजेक्ट के निर्माण पर रोक लगा दी है , दरअसल सरकारी आवासों की कमी को पूरा करने के लिए यहां पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार ने फेल्ट बनने का निर्णय लिया गया था , लेकिन पूर्ववर्ती सरकार के इस फैसले को मौजूदा गहलोत सरकार ने रोक दिया है , इसके अलावा बैठक में खातेदारी भूमि पर मिनरल्स मिलने पर खनन में अब निजी खातेदारों को नीलामी में प्राथमिकता नहीं दी जाएगी , इससे पूर्ववर्ती वसुंधरा में ऐसे खातेदार जिनकी भूमि पर मिनरल्स मिलने है तो उन्हें खनन के पट्टे जारी करने पर प्राथमिकता दी जाती थी , लेकिन इस फैसले को भी मंत्रिमंडल सब कमेटी ने बदल दिया है , यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि खातेदारी भूमि पर मालिकाना हक सरकार का है ऐसे में सरकार निर्णय करेगी कि अगर किसी खातेदार की जमीन पर मिनरल्स मिला है तो उसकी किस तरीके से नीलामी की जाए , नीलामी में जो सबसे ऊंची बोली लगाएगा उसे ही प्राथमिकता दी जाएगी , धारीवाल ने कहा कि इससे पहले शिकायतें आ रही थी कि किसी भी खातेदार को पट्टे जारी कर दिए जाते थे लेकिन बाद में खातेदार उस जगह को किसी और को बेच देता था , बैठक में ऊर्जा विभाग के बिंदु की भी समीक्षा की गई इसके तहत निर्णय लिया गया कि पिछली सरकार के 23 केवी से संयंत्र और मीटर बदलने सहित कई टेंडर को मंजूरी दी गई जिन की समीक्षा की जाए ,

बाइट:- शांति धारीवाल - यूडीएच मंत्री



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.