जयपुर. डेरा सच्चा सौदा के लाखों श्रद्धालु प्रदेश के गांवों व शहरों में शनिवार से सफाई अभियान चलाएंगे. डेरा सच्चा सौदा, सिरसा के गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां यूपी के बरनावा स्थित आश्रम से वर्चुअली इस अभियान की शुरूआत करेंगे. दावा है कि राजधानी में सफाई अभियान के लिए लाखों सेवादार जुटेंगे.
डेरा सच्चा सौदा की प्रदेश स्तरीय 45 सदस्यीय यूथ कमेटी के धीरज इन्सां ने शुक्रवार को बताया कि राजस्थान की संगत के आग्रह पर गुरु डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह 4 फरवरी को सुबह 10 बजे यूपी आश्रम से स्वच्छता अभियान की शुरूआत करेंगे. जयपुर को 18 जोन में बांटा गया है. ताकि यहां अच्छी तरह से सफाई हो सके. लाखों डेरा प्रेमी झाड़ू, कस्सी, तसला, पल्ली, आरी, कुल्हाड़ी आदि के साथ पूरे शहर को चमकाएंगे. सफाई के साथ सेवादार भविष्य में अपने आसपास के क्षेत्र को साफ सुथरा रखने के लिए लोगों को जागरूक कर उनके शपथ पत्र भी भरेंगे. सभी संभाग एवं जिला मुख्यालयों पर सेवादार सफाई करेंगे.
पढ़ें: करौली: कोरोना संकट में उड़ाई जा रही स्वच्छता अभियान की धज्जियां, अधिकारी बने बेखबर
धीरज इन्सां ने बताया कि इस सफाई अभियान को लेकर दोनों नगर निगम प्रशासन का भी सहयोग मिल रहा है. इस संबंध में नगर निगम हेरिटेज और ग्रेटर की महापौर से मुलाकात हो गई है. दोनों ने ही सहयोग का आश्वासन दिया है. धीरज ने बताया कि 5 फरवरी को डेरा सच्चा सौदा के दूसरे पातशाही शाह सतनाम जी महाराज के महारहमकर्म के उपलक्ष में भंडारे का आयोजन किया जाएगा. इसमें लाखों की संख्या में लोगों के आने की संभावना को देखते हुए दौलतपुरा आश्रम, विधाधरनगर स्टेडियम, शिप्रापथ, मानसरोवर, सांगानेर, दशहरा ग्राउंड, राजापार्क सहित कुल 7 स्थानों पर सत्संग होंगे.
पढ़ें: बीकानेरः 'स्वच्छ बीकाणा, स्वस्थ बीकाणा' अभियान का 10 फरवरी से आगाज
नशामुक्त बनाने का लेंगे संकल्प: सत्संग में गुरु जी वर्चुअली प्रवचन देंगे और लोगों को नशा छोड़ने के लिए जागरूक किया जाएगा ताकि वे मुख्य धारा में आ सके. इसमें प्रदेश की ग्राम पंचायतों को नशामुक्त करने के उदेश्य से लोगों को संकल्प भी दिलाया जाएगा. इस दौरान अनेक ग्राम पंचायतों के सरपंच शामिल होंगे. आपको बता दें कि इससे पहले डेरा सच्चा सौदा ने 23 जनवरी को मात्र 5 घंटे में पूरे हरियाणा की सफाई करके चमका दिया था.
पढ़ें: जोधपुर : सिरमण्डी ग्राम पंचायत सरपंच ने चलाया स्वच्छता अभियान...
गौरतलब है कि 28 फरवरी, 1960 को डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक बेपरवाह साईं शाह मस्ताना महाराज ने शाह सतनाम महाराज को डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही के रूप में गुरुगद्दी पर विराजमान किया था. इसलिए इस पूरे महीने को डेरा सच्चा सौदा की साध संगत महारहमोकर्म माह के रूप में मनाती है.