शाहपुरा (जयपुर). जिले के निकट खोरी और शेरपुरा गांव में स्थित चारागाह भूमि पर कुछ लोगों ने कच्चे और पक्का निर्माण कर अतिक्रमण कर रखा है. साथ ही यहां उगे पेड़ों की कटाई और छटाई भी कर रहे हैं. जिसको लेकर ग्रामीणों ने यहां से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर एसडीएम मनमोहन मीणा को ज्ञापन दिया है.
बता दें कि शाहपुरा उपखंड क्षेत्र के ग्राम खोरी और शेरपुरा स्थित चारागाह भूमि पर कुछ अतिक्रमियों ने कच्चा और पक्का निर्माण कर अतिक्रमण कर रखा है. यहां चारागाह भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शाहपुरा एसडीएम मनमोहन मीणा को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में बताया है कि ग्राम खोरी व शेरपुरा स्थित चारागाह भूमि पर अतिक्रमी कच्चे और पक्के निर्माण कर रहे हैं.
इसके अलावा यहां पेडों की कटाई और छटाई कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पूर्व में ग्रामीणों की ओर से कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन देकर अतिक्रमण हटाने की मांग की जा चुकी है. जिसके बाद ग्रामीणों की शिकायत पर शाहपुरा तहसीलदार की ओर से चारागाह भूमि पर अतिक्रमण कर की गई तारबंदी को हटाने के लिए फैसला दिया गया था, लेकिन उक्त भूमि से अतिक्रमण नहीं हटाया गया.
इसी प्रकार क्षेत्र की अन्य चारागाह भूमि से भी अतिक्रमियों की ओर से किए गए अतिक्रमण को प्रशासन ने नहीं हटाया. जिसके बाद ग्रामीणों ने प्रशासन पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी से अतिक्रमण हटाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस दौरान पूर्व सरपंच मोतीलाल यादव, मदनलाल, अशोक कुमार, रामसिंह, हनुमान, बाबूलाल, राजू गुर्जर समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे.