झोटवाड़ा (जयपुर). झोटवाड़ा के करधनी थाना एरिया में एक शव मिला है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. फिलहाल, करधनी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
हरिशंकर शर्मा ने बताया, करधनी थाना क्षेत्र में नागल जैसा बोहरा में एक निजी स्कूल के पास कचरे के ढेर में लाश पड़ी होने की सूचना मिली थी. इस पर करधनी थानाधिकारी राजेश बाफना मय जाप्ता मौके पर पहुंचे. वहीं शव की शिनाख्त करने की कोशिश की गई. प्रथम दृष्टया लाश करीबन पांच दिन पुरानी बताई जा रही है. वहीं शरीर पर चोट के निशान बताए जा रहे हैं. मौके पर एफएसएल टीम ने आकर शव के पास से साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है. शव की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
यह भी पढ़ें: अजमेर: भागचंद चोटिया हत्याकांड मामले में हत्या का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
थानाधिकारी राजेश बाफना ने बताया, व्यक्ति नागल जैसा बोहरा का ही है. मृत व्यक्ति रविन्द्र सिंह राजावत जो कि शादीशुदा होने के साथ ही उसके दो बच्चे भी बताए जा रहे हैं. यह व्यक्ति तीन भाईयों में सबसे बड़ा था. रविन्द्र सिंह जयपुर एयरपोर्ट पर नौकरी करना बताया जा रहा है. वहीं यह व्यक्ति साल भर से मानसिक तनाव में चल रहा था. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या है या आत्महत्या की मौत के कारणों का होगा खुलासा.