जयपुर. दादू संप्रदाय की सबसे बड़ी नरैना पीठ के पीठाधीश्वर संत गोपालदास महाराज का आज निधन हो गया. उन्होंने जयपुर में शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे आखिरी सांस ली. वे कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे. जिसके चलते उन्हें राजधानी जयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां उनका उपचार चल रहा था. उनकी अंतिम शोभायात्रा रविवार को जयपुर जिले के नरैना कस्बे में निकाली जाएगी.
दरअसल, दादू संप्रदाय के देशभर में लाखों अनुयायी हैं और नरैना पीठ इस संप्रदाय की सबसे बड़ी पीठ हैं. संत गोपालदास महाराज इस पीठ के पीठाधीश्वर थे. वे कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे. जिसके चलते राजधानी जयपुर के एक निजी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था. जानकारी के अनुसार, उन्होंने जयपुर में आज शनिवार को दोपहर 1:30 बजे आखिरी सांस ली. उनके निधन के समाचार से नरैना व आसपास के लोगों के साथ ही दादू संप्रदाय में आस्था रखने वाले लाखों लोगों में शोक की लहर दौड़ गई. अब नरैना कस्बे में रविवार को सुबह 10 बजे संत गोपालदास महाराज की अंतिम यात्रा निकाली जाएगी. जो नरैना स्थित बारहदरी से निकलेगी.
पढ़ें: काशी विश्वनाथ की तर्ज पर 550 साल पुराने मथुराधीश मंदिर को विकसित करने की उठी मांग
हजारों लोगों के नरैना पहुंचने की संभावना: दादू संप्रदाय की नरैना पीठ सबसे बड़ी पीठ है और देशभर में दादू संप्रदाय के लाखों अनुयायी हैं. ऐसे में संत गोपालदास महाराज की अंतिम यात्रा में देश के अलग-अलग हिस्सों से हजारों अनुयायियों के पहुंचने की संभावना है. भक्त संत गोपालदास महाराज के अंतिम दर्शन के लिए नरैना पहुंचेंगे.