ETV Bharat / state

17-18 जनवरी को साइबर सुरक्षा हैकथॉन का आयोजन, विजेताओं को दिए जाएंगे 20 लाख रुपए के पुरस्कार - Crackdown on cyber crime

राजस्थान में लगातार बढ़ रहे साइबर अपराध पर लगाम कसने के लिए नए साल के आगाज के साथ ही पुलिस ने कमर कस ली है. राजस्थान पुलिस की ओर से साइबर सुरक्षा हैकथॉन का आयोजन 17-18 जनवरी को राजस्थान इंटरनेशन सेंटर में किया जाएगा. हैकथॉन का उद्घाटन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे.

साइबर सुरक्षा हैकथॉन के 12 प्रॉब्लम स्टेटमेंट
साइबर सुरक्षा हैकथॉन
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 2, 2024, 4:38 PM IST

17-18 जनवरी को साइबर सुरक्षा हैकाथान का आयोजन

जयपुर. राजस्थान में लगातार बढ़ते साइबर अपराध के आंकड़े पर अंकुश लगाने के लिए राजस्थान पुलिस की ओर से साइबर सुरक्षा हैकाथान का आयोजन किया जा रहा है. जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में 17-18 जनवरी को होने वाले इस आयोजन का उद्घाटन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे. सोमवार को पुलिस मुख्यालय में डीजीपी यूआर साहू की अध्यक्षता में इस हैकथॉन की जानकारी देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

डीजी (साइबर क्राइम) डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि साइबर सुरक्षा हैकथॉन में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं, उद्योगों, रिसर्च लैब और स्टार्ट अप्स के 1665 प्रतिभागियों ने पंजीयन करवाया है. कुल 300 टीम इस आयोजन में भाग लेंगी. ये टीम 12 साइबर सुरक्षा से संबंधित समस्याओं का समाधान निकालने के लिए लगातार 36 घंटे तक काम करेंगी. इस हैकथॉन के विजेताओं को विभिन्न श्रेणियों में कुल 20 लाख रुपए के नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे, जबकि इस हैकाथान में भाग लेने वाली सभी टीमों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा और राजस्थान पुलिस के साथ इंटर्नशिप प्रोग्राम में शामिल किया जाएगा.

तकनीकी संस्थाओं के साथ एमओयू
तकनीकी संस्थाओं के साथ एमओयू

पढ़ें: राजस्थान लगातार तीसरे साल भी आर्थिक अपराध की सूची में टॉप पर, जयपुर बना साइबर क्राइम का गढ़

लाइव शो होंगे आकर्षण का केंद्र: कार्यक्रम के दौरान विभिन्न लाइव सेशंस भी आमजन के लिए आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान साइबर जागरूकता सेशन, तकनीकी कौशलता सेशन और ड्रोन फोरेंसिक के लाइव सेशन भी आयोजित किए जाएंगे. इस आयोजन का उद्देश्य राजस्थान के साइबर सुरक्षा क्षेत्र को नई ऊंचाई तक ले जाना और राजस्थान के युवाओं और प्रतिभाशाली साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों को एक मंच प्रदान करना है. आयोजन को लेकर सोमवार को साइबर वॉलिंटियर पोर्टल लॉन्च किया गया और विभिन्न तकनीकी संस्थाओं के साथ एमओयू भी किए गए.

17-18 जनवरी को साइबर सुरक्षा हैकाथान का आयोजन

जयपुर. राजस्थान में लगातार बढ़ते साइबर अपराध के आंकड़े पर अंकुश लगाने के लिए राजस्थान पुलिस की ओर से साइबर सुरक्षा हैकाथान का आयोजन किया जा रहा है. जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में 17-18 जनवरी को होने वाले इस आयोजन का उद्घाटन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे. सोमवार को पुलिस मुख्यालय में डीजीपी यूआर साहू की अध्यक्षता में इस हैकथॉन की जानकारी देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

डीजी (साइबर क्राइम) डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि साइबर सुरक्षा हैकथॉन में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं, उद्योगों, रिसर्च लैब और स्टार्ट अप्स के 1665 प्रतिभागियों ने पंजीयन करवाया है. कुल 300 टीम इस आयोजन में भाग लेंगी. ये टीम 12 साइबर सुरक्षा से संबंधित समस्याओं का समाधान निकालने के लिए लगातार 36 घंटे तक काम करेंगी. इस हैकथॉन के विजेताओं को विभिन्न श्रेणियों में कुल 20 लाख रुपए के नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे, जबकि इस हैकाथान में भाग लेने वाली सभी टीमों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा और राजस्थान पुलिस के साथ इंटर्नशिप प्रोग्राम में शामिल किया जाएगा.

तकनीकी संस्थाओं के साथ एमओयू
तकनीकी संस्थाओं के साथ एमओयू

पढ़ें: राजस्थान लगातार तीसरे साल भी आर्थिक अपराध की सूची में टॉप पर, जयपुर बना साइबर क्राइम का गढ़

लाइव शो होंगे आकर्षण का केंद्र: कार्यक्रम के दौरान विभिन्न लाइव सेशंस भी आमजन के लिए आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान साइबर जागरूकता सेशन, तकनीकी कौशलता सेशन और ड्रोन फोरेंसिक के लाइव सेशन भी आयोजित किए जाएंगे. इस आयोजन का उद्देश्य राजस्थान के साइबर सुरक्षा क्षेत्र को नई ऊंचाई तक ले जाना और राजस्थान के युवाओं और प्रतिभाशाली साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों को एक मंच प्रदान करना है. आयोजन को लेकर सोमवार को साइबर वॉलिंटियर पोर्टल लॉन्च किया गया और विभिन्न तकनीकी संस्थाओं के साथ एमओयू भी किए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.