ETV Bharat / state

World Environment Day: आमेर परिसर में रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन ने किया पौधारोपण, इस साल 15000 पौधे लगाने का रखा लक्ष्य - jaipur news

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जयपुर के आमेर स्थित CRPF बटालियन परिसर में पौधारोपण किया गया. बटालियन के कमांडेंट ने बताया कि इस साल रैपिड एक्शन फोर्स की ओर से 15000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

World Environment Day, crpf planted saplings
विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 5:28 PM IST

जयपुर. विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के अवसर पर CRPF की रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन की ओर से आमेर के लाल वास गांव स्थित बटालियन परिसर में पौधारोपण किया गया. यह बटालियन देश सुरक्षा के साथ-साथ स्वच्छ वातावरण और पर्यावरण संरक्षण (Environment protection) के लिए भी काम कर रही है.

विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण

बटालियन के कमांडेंट प्रवीण कुमार सिंह के अनुसार इस साल विश्व पर्यावरण दिवस पर रैपिड एक्शन फोर्स की ओर से 15000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जो आगामी बारिश के मौसम में किया जाएगा. रैपिड एक्शन फोर्स की ओर से आमेर और जमवारामगढ़ में 4 गांव गोद लिए गए हैं, जिनमें पौधारोपण किया जाता है. इन पौधों की सुरक्षा के लिए उसी गांव के लोगों को जिम्मेदारी दी जाती है.

साथ ही बताया, रैपिड एक्शन फोर्स की ओर से जो पौधे लगाए जाते हैं, उनकी भी समय-समय पर मॉनिटरिंग की जाती है. अगर कोई पौधा सूख जाता है, तो उसे हटा कर दूसरा पौधा लगाया जाता है. ऐसे में पूरे राजस्थान में सीआरपीएफ और रैपिड एक्शन फोर्स की ओर से करीब ढाई लाख पौधे लगाए जा चुके हैं. इस साल भी करीब प्रदेश भर में सीआरपीएफ और रैपिड एक्शन फोर्स की ओर से करीब 90 हजार पौधे लगाए जाएंगे.

पढ़ें- विश्व पर्यावरण दिवस पर छात्राओं की अपील, पेड़-पौधे काटकर पॉलिटेक्निक कॉलेज की जमीन पर न बनाएं JDA का कन्वेंशन सेंटर

पर्यावरण संरक्षण के बारे में किया जागरूक

कमांडेंट प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 सड़वा मोड़ से लेकर नाई की थड़ी तक लगभग 5 किलोमीटर की दूरी में साफ-सफाई अभियान चलाकर स्थानीय लोगों को साफ-सफाई और पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूक किया गया है. बटालियन परिसर में सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स अधिकारियों और जवानों ने वृक्षारोपण कर 250 छायादार और गुणकारी पेड़-पौधे लगाए हैं.

कमांडेंट प्रवीण कुमार सिंह ने पर्यावरण में पेड़ों के महत्व को समझाते हुए बताया कि खुशहाल जीवन व्यतीत करने के लिए छाया नहीं बल्कि हमारी जीवन में वृक्षों का महत्वपूर्ण स्थान है. पेड़-पौधे मनुष्य को अनाज, जड़ी-बूटी, फल-फूल, ईंधन, लकड़ी उपलब्ध करवाने के साथ मनुष्य और प्राणियों को शुद्ध वातावरण प्रदान करते हैं. इसके साथ ही जवानों और आम जनता को प्रेरित किया गया कि हर व्यक्ति को प्रतिवर्ष कम से कम एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए और दूसरों को भी पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करना चाहिए, जिससे प्रकृति और वन्यजीवों की आवास को भी बचाने के साथ प्रकृति के सौंदर्य करण के साथ पर्यावरण को स्वच्छ बनाया जा सके.

जयपुर. विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के अवसर पर CRPF की रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन की ओर से आमेर के लाल वास गांव स्थित बटालियन परिसर में पौधारोपण किया गया. यह बटालियन देश सुरक्षा के साथ-साथ स्वच्छ वातावरण और पर्यावरण संरक्षण (Environment protection) के लिए भी काम कर रही है.

विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण

बटालियन के कमांडेंट प्रवीण कुमार सिंह के अनुसार इस साल विश्व पर्यावरण दिवस पर रैपिड एक्शन फोर्स की ओर से 15000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जो आगामी बारिश के मौसम में किया जाएगा. रैपिड एक्शन फोर्स की ओर से आमेर और जमवारामगढ़ में 4 गांव गोद लिए गए हैं, जिनमें पौधारोपण किया जाता है. इन पौधों की सुरक्षा के लिए उसी गांव के लोगों को जिम्मेदारी दी जाती है.

साथ ही बताया, रैपिड एक्शन फोर्स की ओर से जो पौधे लगाए जाते हैं, उनकी भी समय-समय पर मॉनिटरिंग की जाती है. अगर कोई पौधा सूख जाता है, तो उसे हटा कर दूसरा पौधा लगाया जाता है. ऐसे में पूरे राजस्थान में सीआरपीएफ और रैपिड एक्शन फोर्स की ओर से करीब ढाई लाख पौधे लगाए जा चुके हैं. इस साल भी करीब प्रदेश भर में सीआरपीएफ और रैपिड एक्शन फोर्स की ओर से करीब 90 हजार पौधे लगाए जाएंगे.

पढ़ें- विश्व पर्यावरण दिवस पर छात्राओं की अपील, पेड़-पौधे काटकर पॉलिटेक्निक कॉलेज की जमीन पर न बनाएं JDA का कन्वेंशन सेंटर

पर्यावरण संरक्षण के बारे में किया जागरूक

कमांडेंट प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 सड़वा मोड़ से लेकर नाई की थड़ी तक लगभग 5 किलोमीटर की दूरी में साफ-सफाई अभियान चलाकर स्थानीय लोगों को साफ-सफाई और पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूक किया गया है. बटालियन परिसर में सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स अधिकारियों और जवानों ने वृक्षारोपण कर 250 छायादार और गुणकारी पेड़-पौधे लगाए हैं.

कमांडेंट प्रवीण कुमार सिंह ने पर्यावरण में पेड़ों के महत्व को समझाते हुए बताया कि खुशहाल जीवन व्यतीत करने के लिए छाया नहीं बल्कि हमारी जीवन में वृक्षों का महत्वपूर्ण स्थान है. पेड़-पौधे मनुष्य को अनाज, जड़ी-बूटी, फल-फूल, ईंधन, लकड़ी उपलब्ध करवाने के साथ मनुष्य और प्राणियों को शुद्ध वातावरण प्रदान करते हैं. इसके साथ ही जवानों और आम जनता को प्रेरित किया गया कि हर व्यक्ति को प्रतिवर्ष कम से कम एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए और दूसरों को भी पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करना चाहिए, जिससे प्रकृति और वन्यजीवों की आवास को भी बचाने के साथ प्रकृति के सौंदर्य करण के साथ पर्यावरण को स्वच्छ बनाया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.