ETV Bharat / state

दोस्त ने पड़ोसी को जहर देकर लूटी कार और 4 लाख रुपए, मैसेज कर बोला-जल्द ही लौट आऊंगा - जहर देकर लूटी कार और 4 लाख रुपए

जयपुर के महेश नगर थाना इलाके में एक दंपती ने पड़ोसी को कोल्ड ड्रिंक में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. जब पीड़ित अचेत हो गया, तो उसकी कार और 4 लाख रुपए लूट फरार हो (Man given poison in cold drink and looted) गए. इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित को थाने में रिपोर्ट नहीं दर्ज करवाने की अपील की और क​हा कि वे जल्द ही लौट आएंगे. पीड़ित को जब लंबे इंतजार बाद भी कार व रुपए नहीं मिले, तो उसने थाने में मामला दर्ज करवा दिया है.

Couple loot car and cash of neighbour in Jaipur
दोस्त ने पड़ोसी को जहर देकर लूटी कार और 4 लाख रुपए
author img

By

Published : Nov 3, 2022, 7:41 PM IST

जयपुर. राजधानी के महेश नगर थाना इलाके में पड़ोसी को जहर देकर कार और नगदी लूटने का मामला सामने आया है. आरोपी पति-पत्नी ने पड़ोसी को कोल्ड ड्रिंक में जहरीला पदार्थ दे दिया और कार व 4 लाख रुपए की नकदी लूटकर फरार हो (Car and cash loot in Jaipur) गए. इसके बाद फोन पर मैसेज करके कहा कि केस दर्ज मत करवाना, मैं जल्द ही लौट आऊंगा. पीड़ित ने बुधवार को महेश नगर थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.

एडिशनल डीसीपी साउथ भरत लाल के मुताबिक पति और पत्नी ने मिलकर पीड़ित को लूटा और फिर इमोशनल मैसेज भेज कर बातों में फंसाने की कोशिश की. आरोपियों ने पीड़ित को मैसेज करके कहा कि हम जल्दी कार वापस कर देंगे. पुलिस थाने में शिकायत मत करना. आरोपी कई दिन तक पीड़ित को झांसा देते रहे. पीड़ित भूपेंद्र ने महेश नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसे जहर देकर मारने की कोशिश की गई. संदीप और उसकी पत्नी के साथ एक नौकर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है.

पढ़ें: जोधपुर: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर परिवार को किया बेहोश, नकदी और आभूषण लेकर हुए फरार

आरोपी संदीप ने कुछ दिन पहले भूपेंद्र को कहा कि नौकर का जन्मदिन मनाने के लिए लॉन्ग ड्राइव पर जाना चाहते हैं. इसके लिए तुम्हारी कार चाहिए. भूपेंद्र ने कार देने से मना कर दिया तो संदीप ने कहा कि तुम भी हमारे साथ में लॉन्ग ड्राइव पर चलो. बार-बार मना करने पर संदीप ने दोस्ती का वास्ता देकर भूपेंद्र को जाने के लिए तैयार किया और दिल्ली रोड पर लॉन्ग ड्राइव के लिए रवाना हो गए. शाहपुरा के पास चाय-पानी पीने के लिए कार रोकी तो संदीप सभी के लिए कोल्ड ड्रिंक लेकर आया. कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद भूपेंद्र को नशा हो गया और नाक से खून आने लगा. इसके बाद वह अचेत हो गया.

पढ़ें: Woman raped in Jaipur: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर महिला से रेप, आरोपी ने अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

पीड़ित को होश आया तो पता चला कि उसकी कार लूट कर फरार हो गए. पीड़ित थाने में रिपोर्ट देश करवाने के लिए गया, तो उसी समय आरोपी संदीप ने फोन करके माफी मांगी और कार को जल्द ही वापस लौटाने के लिए कहा. काफी दिन तक पीड़ित कार का इंतजार करता रहा. लेकिन आरोपी वापस नहीं आए. आखिर पीड़ित ने महेश नगर थाने में आरोपियों के खिलाफ कार और 4 लाख रुपए नगदी लूट का मामला दर्ज करवाया है.

पढ़ें: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर महिला से सामूहिक दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

पीड़ित का आरोप है कि उसे कोल्ड ड्रिंक में जहर देकर मारने की कोशिश की गई. भूपेंद्र सिंह और संदीप शर्मा दोनों एक ही कॉलोनी में रहते हैं. आपस में अच्छी दोस्ती थी. दोस्ती की आड़ में संदीप ने भूपेंद्र को जहर देकर उसकी कार और 4 लाख रुपए नगदी लूट ली. इस पूरे खेल में संदीप की पत्नी ने भी सहयोग किया था. पुलिस ने हत्या का प्रयास समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

जयपुर. राजधानी के महेश नगर थाना इलाके में पड़ोसी को जहर देकर कार और नगदी लूटने का मामला सामने आया है. आरोपी पति-पत्नी ने पड़ोसी को कोल्ड ड्रिंक में जहरीला पदार्थ दे दिया और कार व 4 लाख रुपए की नकदी लूटकर फरार हो (Car and cash loot in Jaipur) गए. इसके बाद फोन पर मैसेज करके कहा कि केस दर्ज मत करवाना, मैं जल्द ही लौट आऊंगा. पीड़ित ने बुधवार को महेश नगर थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.

एडिशनल डीसीपी साउथ भरत लाल के मुताबिक पति और पत्नी ने मिलकर पीड़ित को लूटा और फिर इमोशनल मैसेज भेज कर बातों में फंसाने की कोशिश की. आरोपियों ने पीड़ित को मैसेज करके कहा कि हम जल्दी कार वापस कर देंगे. पुलिस थाने में शिकायत मत करना. आरोपी कई दिन तक पीड़ित को झांसा देते रहे. पीड़ित भूपेंद्र ने महेश नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसे जहर देकर मारने की कोशिश की गई. संदीप और उसकी पत्नी के साथ एक नौकर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है.

पढ़ें: जोधपुर: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर परिवार को किया बेहोश, नकदी और आभूषण लेकर हुए फरार

आरोपी संदीप ने कुछ दिन पहले भूपेंद्र को कहा कि नौकर का जन्मदिन मनाने के लिए लॉन्ग ड्राइव पर जाना चाहते हैं. इसके लिए तुम्हारी कार चाहिए. भूपेंद्र ने कार देने से मना कर दिया तो संदीप ने कहा कि तुम भी हमारे साथ में लॉन्ग ड्राइव पर चलो. बार-बार मना करने पर संदीप ने दोस्ती का वास्ता देकर भूपेंद्र को जाने के लिए तैयार किया और दिल्ली रोड पर लॉन्ग ड्राइव के लिए रवाना हो गए. शाहपुरा के पास चाय-पानी पीने के लिए कार रोकी तो संदीप सभी के लिए कोल्ड ड्रिंक लेकर आया. कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद भूपेंद्र को नशा हो गया और नाक से खून आने लगा. इसके बाद वह अचेत हो गया.

पढ़ें: Woman raped in Jaipur: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर महिला से रेप, आरोपी ने अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

पीड़ित को होश आया तो पता चला कि उसकी कार लूट कर फरार हो गए. पीड़ित थाने में रिपोर्ट देश करवाने के लिए गया, तो उसी समय आरोपी संदीप ने फोन करके माफी मांगी और कार को जल्द ही वापस लौटाने के लिए कहा. काफी दिन तक पीड़ित कार का इंतजार करता रहा. लेकिन आरोपी वापस नहीं आए. आखिर पीड़ित ने महेश नगर थाने में आरोपियों के खिलाफ कार और 4 लाख रुपए नगदी लूट का मामला दर्ज करवाया है.

पढ़ें: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर महिला से सामूहिक दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

पीड़ित का आरोप है कि उसे कोल्ड ड्रिंक में जहर देकर मारने की कोशिश की गई. भूपेंद्र सिंह और संदीप शर्मा दोनों एक ही कॉलोनी में रहते हैं. आपस में अच्छी दोस्ती थी. दोस्ती की आड़ में संदीप ने भूपेंद्र को जहर देकर उसकी कार और 4 लाख रुपए नगदी लूट ली. इस पूरे खेल में संदीप की पत्नी ने भी सहयोग किया था. पुलिस ने हत्या का प्रयास समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.