ETV Bharat / state

आरयूएचएस अस्पताल में मॉकड्रिल, कोरोना से गंभीर मरीज को 5 मिनट में किया आईसीयू में एडमिट - आरयूएचएस अस्पताल में मॉकड्रिल

आरयूएचएस अस्पताल में मंगलवार को कोरोना मामलों को लेकर मॉकड्रिल की (Corona mock drill in RUHS hospital) गई. इस दौरान एक मरीज को 5 मिनट में आईसीयू में एडमिट किया गया. मॉकड्रिल के दौरान देखा गया कि अगर अचानक कोरोना जैसे लक्षणों के साथ कोई मरीज अस्पताल पहुंचता है, तो उसका ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल क्या रहता है. इमरजेंसी से लेकर आईसीयू और वार्डस में हर स्थिति को लेकर मॉकड्रिल की गई.

Corona mock drill in RUHS hospital, patient moved to ICU in just 5 minutes
आरयूएचएस अस्पताल में मॉकड्रिल, कोरोना से गंभीर मरीज को 5 मिनट में किया आईसीयू में एडमिट
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 3:42 PM IST

Updated : Dec 27, 2022, 8:00 PM IST

आरयूएचएस अस्पताल में कोरोना से निपटने को मॉकड्रिल

जयपुर. विश्व के कुछ देशों में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जिसके बाद भारत में भी इसे लेकर अलर्ट केंद्र सरकार की ओर से जारी किया गया है. कोरोना के इलाज से जुड़े संसाधनों को फिर से तैयार करने के निर्देश जारी किए गए हैं. ऐसे में केंद्र सरकार ने पूरे देश में मॉकड्रिल के आदेश जारी किए थे. जिसके बाद आज आरयूएचएस अस्पताल में मॉक ड्रिल आयोजित की (Corona mock drill in RUHS hospital) गई.

दरअसल आरयूएचएस अस्पताल को कोरोना की पहली दूसरी और तीसरी लहर के दौरान डेडीकेटेड कोविड-19 अस्पताल के रूप में तैयार किया गया था. जहां बड़ी संख्या में इंफ्रास्ट्रक्चर लगाया गया. ऐसे में मंगलवार को एक मॉकड्रिल अस्पताल प्रशासन की ओर से आयोजित की गई. इस दौरान कोरोना से पीड़ित मरीज को प्राथमिक उपचार से लेकर आईसीयू उपचार दिया गया.

पढ़ें: मॉकड्रिल में न मरीज, न डॉक्टर सिर्फ जांचे गए उपकरण और कह दिया सब ओके

आज आरयूएचएस अस्पताल में मॉकड्रिल के दौरान देखा गया कि अगर अचानक कोरोना जैसे लक्षणों के साथ कोई मरीज अस्पताल पहुंचता है, तो उसका ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल क्या रहता है. इमरजेंसी से लेकर आईसीयू और वार्डस में हर स्थिति को लेकर मॉकड्रिल की गई. इस दौरान एक मरीज को 5 मिनट में आईसीयू में एडमिट किया गया. आरयूएचएस अस्पताल में इलाज को लेकर तकरीबन 1100 से अधिक बेड उपलब्ध हैं.

पढ़ें: कोविड को लेकर सरकार गंभीर, सीएम गहलोत ने की मास्क पहनने और सावधानी बरतने की अपील

इसके अलावा यदि मरीज गंभीर हालत पर पहुंचता है, तो 300 से अधिक आईसीयू बेड भी अलर्ट पर रखे गए हैं. इसके अलावा अस्पताल में हाल ही में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट भी तैयार किया गया है. जिससे जरूरत पड़ने पर मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई जा सकेगी. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि सरकार की ओर से मिले निर्देश के बाद एक बार फिर से अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों की सार संभाल की जा रही है, ताकि कैसी भी पैनिक स्थिति से निपटा जा सके.

पढ़ें: New Corona Guidelines Rajasthan: गृह विभाग ने जारी किए नए दिशा-निर्देश, जानें कहां कितनी सख्ती

कलेक्टर ने किया दौरा: वहीं बीते दिन सीएम अशोक गहलोत ने भी प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक ली थी. ऐसे में आज आरयूएचएस अस्पताल का दौरा करने जिला कलेक्टर भी पहुंचे और वहां की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान प्रशासन की ओर से बताया गया कि अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों को तैयार किया जा रहा है. इसके अलावा चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ को भी अलर्ट पर रखा गया है.

खेतड़ी में ऑक्सीजन प्लांट में बंद मिली मशीनें, नोटिस देने के निर्देश: झुंझुनूं के खेतड़ी में मंगलवार को राजकीय अजीत अस्पताल में एसडीएम जय सिंह चौधरी, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरीश यादव, आरआरटी प्रभारी डॉ महेंद्र सैनी के नेतृत्व में मॉकड्रिल की गई. एसडीएम जयसिंह ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर की गई मॉकड्रिल के दौरान राजकीय अजीत अस्पताल की डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से बनाई गई ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया गया, जहां वैक्यूम मशीनों पिछले काफी समय से बंद होने की बात सामने आई. संबंधित डॉक्टर से पूछताछ की, तो सामने आया कि वैक्यूम मशीनों का संचालन काफी समय से नहीं होने के कारण बंद पड़ी हैं.

इस दौरान उन्होंने बीसीएमओ डॉ हरीश यादव को प्रभारी अधिकारी राजकीय अस्पताल के नाम नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि तीन दिन बाद दोबारा से निरीक्षण किया जाएगा. यदि व्यवस्थाओं को दुरुस्त नहीं किया गया, तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान एसडीएम ने अस्पताल का निरीक्षण भी किया, जहां उन्होंने वार्ड में सप्लाई होने वाली ऑक्सीजन, कंसंट्रेटर प्लांट, दवाइयों सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में काफी समय से बंद पड़े ब्लड बैंक को चालू कराने, मोर्चरी में पड़ी मशीनों का संचालन करने तथा कोरोना बिमारी को देखते हुए दवाओं का आवश्यक स्टॉक रखने के निर्देश दिए.

आरयूएचएस अस्पताल में कोरोना से निपटने को मॉकड्रिल

जयपुर. विश्व के कुछ देशों में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जिसके बाद भारत में भी इसे लेकर अलर्ट केंद्र सरकार की ओर से जारी किया गया है. कोरोना के इलाज से जुड़े संसाधनों को फिर से तैयार करने के निर्देश जारी किए गए हैं. ऐसे में केंद्र सरकार ने पूरे देश में मॉकड्रिल के आदेश जारी किए थे. जिसके बाद आज आरयूएचएस अस्पताल में मॉक ड्रिल आयोजित की (Corona mock drill in RUHS hospital) गई.

दरअसल आरयूएचएस अस्पताल को कोरोना की पहली दूसरी और तीसरी लहर के दौरान डेडीकेटेड कोविड-19 अस्पताल के रूप में तैयार किया गया था. जहां बड़ी संख्या में इंफ्रास्ट्रक्चर लगाया गया. ऐसे में मंगलवार को एक मॉकड्रिल अस्पताल प्रशासन की ओर से आयोजित की गई. इस दौरान कोरोना से पीड़ित मरीज को प्राथमिक उपचार से लेकर आईसीयू उपचार दिया गया.

पढ़ें: मॉकड्रिल में न मरीज, न डॉक्टर सिर्फ जांचे गए उपकरण और कह दिया सब ओके

आज आरयूएचएस अस्पताल में मॉकड्रिल के दौरान देखा गया कि अगर अचानक कोरोना जैसे लक्षणों के साथ कोई मरीज अस्पताल पहुंचता है, तो उसका ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल क्या रहता है. इमरजेंसी से लेकर आईसीयू और वार्डस में हर स्थिति को लेकर मॉकड्रिल की गई. इस दौरान एक मरीज को 5 मिनट में आईसीयू में एडमिट किया गया. आरयूएचएस अस्पताल में इलाज को लेकर तकरीबन 1100 से अधिक बेड उपलब्ध हैं.

पढ़ें: कोविड को लेकर सरकार गंभीर, सीएम गहलोत ने की मास्क पहनने और सावधानी बरतने की अपील

इसके अलावा यदि मरीज गंभीर हालत पर पहुंचता है, तो 300 से अधिक आईसीयू बेड भी अलर्ट पर रखे गए हैं. इसके अलावा अस्पताल में हाल ही में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट भी तैयार किया गया है. जिससे जरूरत पड़ने पर मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई जा सकेगी. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि सरकार की ओर से मिले निर्देश के बाद एक बार फिर से अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों की सार संभाल की जा रही है, ताकि कैसी भी पैनिक स्थिति से निपटा जा सके.

पढ़ें: New Corona Guidelines Rajasthan: गृह विभाग ने जारी किए नए दिशा-निर्देश, जानें कहां कितनी सख्ती

कलेक्टर ने किया दौरा: वहीं बीते दिन सीएम अशोक गहलोत ने भी प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक ली थी. ऐसे में आज आरयूएचएस अस्पताल का दौरा करने जिला कलेक्टर भी पहुंचे और वहां की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान प्रशासन की ओर से बताया गया कि अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों को तैयार किया जा रहा है. इसके अलावा चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ को भी अलर्ट पर रखा गया है.

खेतड़ी में ऑक्सीजन प्लांट में बंद मिली मशीनें, नोटिस देने के निर्देश: झुंझुनूं के खेतड़ी में मंगलवार को राजकीय अजीत अस्पताल में एसडीएम जय सिंह चौधरी, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरीश यादव, आरआरटी प्रभारी डॉ महेंद्र सैनी के नेतृत्व में मॉकड्रिल की गई. एसडीएम जयसिंह ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर की गई मॉकड्रिल के दौरान राजकीय अजीत अस्पताल की डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से बनाई गई ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया गया, जहां वैक्यूम मशीनों पिछले काफी समय से बंद होने की बात सामने आई. संबंधित डॉक्टर से पूछताछ की, तो सामने आया कि वैक्यूम मशीनों का संचालन काफी समय से नहीं होने के कारण बंद पड़ी हैं.

इस दौरान उन्होंने बीसीएमओ डॉ हरीश यादव को प्रभारी अधिकारी राजकीय अस्पताल के नाम नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि तीन दिन बाद दोबारा से निरीक्षण किया जाएगा. यदि व्यवस्थाओं को दुरुस्त नहीं किया गया, तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान एसडीएम ने अस्पताल का निरीक्षण भी किया, जहां उन्होंने वार्ड में सप्लाई होने वाली ऑक्सीजन, कंसंट्रेटर प्लांट, दवाइयों सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में काफी समय से बंद पड़े ब्लड बैंक को चालू कराने, मोर्चरी में पड़ी मशीनों का संचालन करने तथा कोरोना बिमारी को देखते हुए दवाओं का आवश्यक स्टॉक रखने के निर्देश दिए.

Last Updated : Dec 27, 2022, 8:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.