ETV Bharat / state

जयपुर: महिला के शव को दफनाने को लेकर ग्रामीण हुए आमने-सामने...पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप

जयपुर के चाकसू में शव दफनाने को लेकर दो पक्षों आमने-सामने आ गए. जिसके बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों की समझाइश के बाद शव को दफनाया गया.

jaipur news,  rajasthan news
जयपुर: महिला के शव को दफनाने को लेकर ग्रामीण हुए आमने-सामने
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 11:02 PM IST

चाकसू (जयपुर). चाकसू उपखंड क्षेत्र की छान्देल कलां ग्राम पंचायत के केशवपुरा में मंगलवार को गोस्वामी समाज की महिला के शव को दफनाने को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद दो पक्षों के ग्रामीण आमने-सामने हो गए. सूचना मिलते ही चाकसू थानाधिकारी, पटवारी और गिरदावर मौके पर पहुंचे.

जयपुर में शव दफनाने को लेकर विवाद

केशवपुरा के ग्रामीणों का कहना था कि गांव के पास गोस्वामी समाज के लोग शवों को दफनाते हैं. जिससे गांव व परिवार के बच्चों में भय व डर बना रहता है. मौके पर पहुंचे स्थानीय सरपंच मुकेश कुमार बलाई ने ग्रामीणों से समझाइश की और प्रशासन के सहयोग से मृतक का शव दफनाया.

पढ़ें: लाइसेंस जारी करने के लिए मांग रहे थे रिश्वत...ACB ने बाबू और दलाल को दबोचा

पहले भी हो चुका है विवाद...

भूतपूर्व सरपंच कैलाश शर्मा ने वर्ष 2000 में केशवपुरा में एक बीघा भूमि श्मशान के लिए अलॉट की थी. जिस पर केशवपुरा के ग्रामीण दाह संस्कार करते आ रहे हैं. छान्देल में रहने वाले गोस्वामी समाज के लोग इस श्मशान पर अपना हक जता रहे हैं. जिसके चलते जब भी गोस्वामी समाज में कोई मौत होती है तो उसको दफनाने की बात को लेकर विवाद हो जाता है. ग्रामीणों का कहना है कि लम्बा समय बीत जाने और बार-बार विवाद होने के बावजूद प्रशासन ने अब तक इस समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला है.

अलग से श्मशान भूमि अलॉट करने की बात पर बनी सहमति...

सरपंच मुकेश बैरवा ने गोस्वामी समाज को दो बीघा भूमि अलग से अलॉट करने की बात कही है. मुकेश कुमार बलाई ने बताया कि आगामी ग्रामसभा में इसका प्रस्ताव लेकर जल्द समस्या का समाधान किया जायेगा. तब तक दोनों पक्ष वर्तमान श्मशान का आधा-आधा हिस्सा उपयोग में लेंगे.

चाकसू (जयपुर). चाकसू उपखंड क्षेत्र की छान्देल कलां ग्राम पंचायत के केशवपुरा में मंगलवार को गोस्वामी समाज की महिला के शव को दफनाने को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद दो पक्षों के ग्रामीण आमने-सामने हो गए. सूचना मिलते ही चाकसू थानाधिकारी, पटवारी और गिरदावर मौके पर पहुंचे.

जयपुर में शव दफनाने को लेकर विवाद

केशवपुरा के ग्रामीणों का कहना था कि गांव के पास गोस्वामी समाज के लोग शवों को दफनाते हैं. जिससे गांव व परिवार के बच्चों में भय व डर बना रहता है. मौके पर पहुंचे स्थानीय सरपंच मुकेश कुमार बलाई ने ग्रामीणों से समझाइश की और प्रशासन के सहयोग से मृतक का शव दफनाया.

पढ़ें: लाइसेंस जारी करने के लिए मांग रहे थे रिश्वत...ACB ने बाबू और दलाल को दबोचा

पहले भी हो चुका है विवाद...

भूतपूर्व सरपंच कैलाश शर्मा ने वर्ष 2000 में केशवपुरा में एक बीघा भूमि श्मशान के लिए अलॉट की थी. जिस पर केशवपुरा के ग्रामीण दाह संस्कार करते आ रहे हैं. छान्देल में रहने वाले गोस्वामी समाज के लोग इस श्मशान पर अपना हक जता रहे हैं. जिसके चलते जब भी गोस्वामी समाज में कोई मौत होती है तो उसको दफनाने की बात को लेकर विवाद हो जाता है. ग्रामीणों का कहना है कि लम्बा समय बीत जाने और बार-बार विवाद होने के बावजूद प्रशासन ने अब तक इस समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला है.

अलग से श्मशान भूमि अलॉट करने की बात पर बनी सहमति...

सरपंच मुकेश बैरवा ने गोस्वामी समाज को दो बीघा भूमि अलग से अलॉट करने की बात कही है. मुकेश कुमार बलाई ने बताया कि आगामी ग्रामसभा में इसका प्रस्ताव लेकर जल्द समस्या का समाधान किया जायेगा. तब तक दोनों पक्ष वर्तमान श्मशान का आधा-आधा हिस्सा उपयोग में लेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.