जयपुर. कांग्रेस में अब भाजपा से वैचारिक लड़ाई लड़ने के लिए नया कैडर तैयार किया जा रहा है. कांग्रेस पार्टी को हमेशा मास बेस पार्टी माना जाता रहा है. लेकिन अब वह ट्रेनिंग के जरिए अपना अकेडमी तैयार करने जा रही है. खास बात यह है कि जो ट्रेन अब कांग्रेस तैयार कर रही है, उसमें राष्ट्रवाद की बातें भी सिखाई जाएगी. जिसमें राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम और राष्ट्रगान जन-गण-मन भी शामिल होगा.
कांग्रेस महासचिव और ट्रेनिंग कार्यक्रम के राजस्थान के प्रभारी अजीत सिंह कहा कि कांग्रेस को जेट एयरवेज पार्टी बनाने के लिए बीजेपी झूठ का वातावरण बना रही है. इसी झूठ की काट के लिए कांग्रेसी ट्रेनिंग प्रोग्राम बना रहे हैं. राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों से 25 ट्रेनर तैयार किए जाएंगे. जिन्हें 7 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके लिए जो विषय लिए जा रहे हैं. उन्हें भाजपा के राष्ट्रवाद वाली थ्योरी से लड़ने का तरीका इन ट्रेनियों को बताया जाएगा.
पढे़ं- RCA चुनाव को लेकर सीपी जोशी ने जारी की नई तारीख, डूडी गुट ने बताया अवैधानिक
इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि कांग्रेस तो वंदे मातरम को उसी समय से स्थान दे रही है. जब से वह आजादी की लड़ाई लड़ रही थी. अब भी कांग्रेस का कोई भी कार्यक्रम होता है, तो उसकी शुरुआत पहले वंदे मातरम से ही होती है.