ETV Bharat / state

25 लाख सदस्यों की क्राउड फंडिंग से बनेगा कांग्रेस भवन, 60 हजार अध्यक्षों को मिलेगा डिजिटल कार्ड

76 करोड़ की लगात से राजधानी जयपुर में नए कांग्रेस भवन का निर्माण होने जा रहा है, जिसका शिलान्यास 23 सितंबर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी संयुक्त रूप से करेंगे. साथ ही बताया गया कि इसका निर्माण पार्टी के 25 लाख सदस्यों की क्राउड फंडिंग से होगी.

Congress Bhavan will be constructed in Rajasthan
Congress Bhavan will be constructed in Rajasthan
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 21, 2023, 4:57 PM IST

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा

जयपुर. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 23 सितंबर को राजस्थान कांग्रेस के नए भवन का शिलान्यास करेंगे. प्रदेश कांग्रेस के नए भवन के लिए गहलोत सरकार ने जमीन अलॉट कर दी है, लेकिन इसके निर्माण में लगने वाले करीब 76 करोड़ रुपए पार्टी अपने कार्यकर्ताओं से क्राउड फंडिंग के जरिए जुटाने की योजना बना रही है. पार्टी की ओर से बताया गया कि क्राउड फंडिंग आम लोगों से नहीं, बल्कि कांग्रेस के उन 25 लाख सदस्यों से की जाएगी, जो अपनी पार्टी के भवन निर्माण के लिए स्वेच्छा से अपना योगदान देना चाहेंगे.

क्राउड फंडिंग से बनेगा कांग्रेस भवन - प्रदेश पार्टी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि पार्टी के प्रदेश, जिला, बूथ, मंडल, ग्राम और नगर के सभी दो लाख से अधिक पदाधिकारी भवन के निर्माण में अपना योगदान देंगे. इनके अलावा राज्य के करीब 23 लाख सदस्यों से भी क्राउड फंडिंग के जरिए पैसे जुटाए जाएंगे. साथ ही कहा गया कि पदाधिकारी के स्तर के अनुसार उनसे पैसे लिए जाएंगे. हालांकि, यह तय नहीं हुआ है कि हर सदस्य से कितने पैसे लिए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Politics : राजेंद्र राठौड़ ने डोटासरा की तुलना 'रावण' से की, PCC चीफ बोले- वो भी विद्वान ब्राह्मण था, ये बयान हार की बौखलाहट

भवन निर्माण के लिए कमेटी गठित - वहीं, कांग्रेस भवन के निर्माण के लिए सबसे पहले कांग्रेस महासचिव राम सिंह कस्वा और कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल ने 5-5 लाख रुपए का योगदान दिया. इसके साथ ही अब कांग्रेस सदस्यों से क्राउड फंडिंग व भवन निर्माण के लिए एक कमेटी भी गठित की गई है, जिसकी कमान कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल को सौंपी गई है.

60 हजार अध्यक्षों को मिलेगा डिजिटल कार्ड - आगे बताया गया कि 60 हजार पदाधिकारियों को पार्टी की ओर से डिजिटल कार्ड दिया जाएगा, जिसमें पदाधिकारी की सभी आवश्यक जानकारियां मौजूद होंगी. ऐसे में बार कोड स्कैन करने मात्र से ही संबंधित पदाधिकारी की जानकारी सामने आ जाएगी. बता दें कि राजधानी जयपुर में प्रदेश कांग्रेस के नए भवन का निर्माण होगा, जिसका 23 सितंबर को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी संयुक्त रूप से शिलान्यास करेंगे. वहीं, इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पार्टी के जिला, ब्लॉक, बूथ, मंडल, नगर और ग्राम पंचायत के करीब 60 हजार अध्यक्षों को बुलाया गया है.

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा

जयपुर. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 23 सितंबर को राजस्थान कांग्रेस के नए भवन का शिलान्यास करेंगे. प्रदेश कांग्रेस के नए भवन के लिए गहलोत सरकार ने जमीन अलॉट कर दी है, लेकिन इसके निर्माण में लगने वाले करीब 76 करोड़ रुपए पार्टी अपने कार्यकर्ताओं से क्राउड फंडिंग के जरिए जुटाने की योजना बना रही है. पार्टी की ओर से बताया गया कि क्राउड फंडिंग आम लोगों से नहीं, बल्कि कांग्रेस के उन 25 लाख सदस्यों से की जाएगी, जो अपनी पार्टी के भवन निर्माण के लिए स्वेच्छा से अपना योगदान देना चाहेंगे.

क्राउड फंडिंग से बनेगा कांग्रेस भवन - प्रदेश पार्टी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि पार्टी के प्रदेश, जिला, बूथ, मंडल, ग्राम और नगर के सभी दो लाख से अधिक पदाधिकारी भवन के निर्माण में अपना योगदान देंगे. इनके अलावा राज्य के करीब 23 लाख सदस्यों से भी क्राउड फंडिंग के जरिए पैसे जुटाए जाएंगे. साथ ही कहा गया कि पदाधिकारी के स्तर के अनुसार उनसे पैसे लिए जाएंगे. हालांकि, यह तय नहीं हुआ है कि हर सदस्य से कितने पैसे लिए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Politics : राजेंद्र राठौड़ ने डोटासरा की तुलना 'रावण' से की, PCC चीफ बोले- वो भी विद्वान ब्राह्मण था, ये बयान हार की बौखलाहट

भवन निर्माण के लिए कमेटी गठित - वहीं, कांग्रेस भवन के निर्माण के लिए सबसे पहले कांग्रेस महासचिव राम सिंह कस्वा और कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल ने 5-5 लाख रुपए का योगदान दिया. इसके साथ ही अब कांग्रेस सदस्यों से क्राउड फंडिंग व भवन निर्माण के लिए एक कमेटी भी गठित की गई है, जिसकी कमान कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल को सौंपी गई है.

60 हजार अध्यक्षों को मिलेगा डिजिटल कार्ड - आगे बताया गया कि 60 हजार पदाधिकारियों को पार्टी की ओर से डिजिटल कार्ड दिया जाएगा, जिसमें पदाधिकारी की सभी आवश्यक जानकारियां मौजूद होंगी. ऐसे में बार कोड स्कैन करने मात्र से ही संबंधित पदाधिकारी की जानकारी सामने आ जाएगी. बता दें कि राजधानी जयपुर में प्रदेश कांग्रेस के नए भवन का निर्माण होगा, जिसका 23 सितंबर को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी संयुक्त रूप से शिलान्यास करेंगे. वहीं, इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पार्टी के जिला, ब्लॉक, बूथ, मंडल, नगर और ग्राम पंचायत के करीब 60 हजार अध्यक्षों को बुलाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.