जयपुर. यातायात को सुगम बनाने और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने सोमवार को कई अहम निर्देश दिए हैं. उन्होंने निर्देश दिए कि नॉर्दन रिंग रोड के लिए भूमि अवाप्ति के लिए 20 दिसंबर तक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) अधिसूचना जारी (Land acquisition Notification for Ring Road) करे.
सोमवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में यातायात प्रबंधंन से जुड़े अलग-अलग मुद्दों पर समीक्षा बैठक आयोजित हुई. इसमें राजपुरोहित ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को 20 दिसंबर तक नॉर्दन रिंग रोड के लिए भूमि अवाप्ति की अधिसूचना जारी करने का निर्देश दिया. उन्होंने 200 फीट बाइपास से 14 नबंर पुलिया तक सड़क और सर्विस लेन की नवीनीकरण करने के निर्देश दिये हैं. कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि इस काम को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए. वे स्वयं 15 दिसंबर से प्रत्येक 15 दिन में मौके पर जाकर कार्य प्रगति की जांच करेंगे.
कलेक्टर ने एनएचएआई के अधिकारियों को 200 फीट अजमेर रोड चौराहों पर यातायात का दबाव कम करने के लिए फ्लाइओवर और अंडरपास बनाने के प्रस्ताव भेजने के लिए निर्देशित किया है. बैठक में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर भी चर्चा हुई. जिस पर कलेक्टर ने कहा कि अतिक्रमण वाले इलाकों में पहले समझाइश की जाए और फिर एक सप्ताह पूर्व सूचना देकर सभी संबंधित विभागों का संयुक्त दस्ता अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान के तहत कार्रवाई को अंजाम दे.
पढ़ें: नॉर्दन बाईपास के फेज-2 के लिए एनएचएआई ने जारी किए 317 करोड़, कोटा में बन जाएगा 72 किमी का रिंग रोड
बैठक में 14 नंबर पुलिया सीकर रोड पर अंडरपास बनाने, ब्लैक स्पॉट्स के निवारण, स्पीड लिमिट साइनेज बोर्ड लगाने और महत्वपूर्ण चौराहों पर ट्रैफिक जाम की समस्या पर भी चर्चा की गई. साथ ही इंटिग्रेटेड रोड एक्सिडेंट डेटाबेस की समीक्षा की गई. बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दक्षिण मोहम्मद अबूबक्र सहित यातायात पुलिस, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, जयपुर विकास प्राधिकरण, परिवहन विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.